Agriculture News : किसानों और व्यापारियों के लिए खुशखबरी! फल-सब्जी यूनिट पर मिलेगी 50% सब्सिडी

Last Updated:November 04, 2025, 15:47 IST
Agriculture News : सीकर के किसानों और उद्यमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब फल-सब्जियों की पैकिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट की इकाई लगाने पर सरकार देगी 35 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत इस योजना से किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा, जिससे आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
ख़बरें फटाफट
सीकर : फल-सब्जी कारोबार से जुड़े किसान, उद्यमी व व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है. फल-सब्जियों की पैकिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज, परिवहन आदि इकाई स्थापित कराने वाले किसानों और उद्यमी व व्यापारियों को अब राज्य सरकार की भी मदद मिलेगी. सरकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत पैकिंग, प्रोसेसिंग, स्टोरेज, परिवहन की इकाई लगाने पर 35 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी. इससे किसानों के साथ साथ उद्यमीयो व व्यापारियों को फायदा होगा. ऐसे पहली बार हुआ है जब किसी योजना के तहत किसानों के साथ व्यापारियों को भी सब्सिडी का फायदा मिलेगा.
इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा इकाई स्थापित कर किसानों और उद्यमियों की आय को बढ़ाना है. उद्यान विभाग आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने इस नई सब्सिडी योजना को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब इस योजना में किसान और उद्यमी उद्यान विभाग में आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ओर से आवेदन स्वीकृति के लिए मुख्यालय भिजवाए जाएंगे. जहां से अनुदान की स्वीकृति जारी की जाएगी.
50 प्रतिशत की सब्सिडी फार्म गेट पैक हाउस पर मिलेगी कृषि विभाग सीकर के अतिरिक्त निदेशक शिवजी राम कटारिया ने बताया कि सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत की सब्सिडी फार्म गेट पैक हाउस के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा सभी 7 तरह की इकाइयों की स्थापना के लिए 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. शेष राशि बैंक ऋण के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएंगी. ताकि इकाई स्थापित करने वाले किसान व उद्यमियों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि कोल्ड़ स्टोरेज में फल व सब्जी स्टॉक कर सकेंगे. जिससे फार्म गेट पैक हाउस में उपज की पैकिंग कर विदेशों तक निर्यात की जा सकेंगी. इंटीग्रेटेड पैक हाउस इसमें खेत से निकाली गई फसल की ग्रेडिंग कर पैकिंग आदि कर सकेंगे.
8 तरह की इकाइयां स्थापित कराई जाएंगीअतिरिक्त निदेशक शिवजी राम कटारिया ने बताया कि प्रदेश में फल-सब्जियों की प्रोसेसिंग, पैकिंग और परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए 8 तरह की इकाइयां स्थापित कराई जाएंगी. इनमें कोल्ड रूम, वातानुकुलित वाहन, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, फ्रूट राइपनिंग चैंबर और सैकंडरी प्रोसेसिंग यूनिट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इन इकाइयों से फलों-सब्जियों का भंडारण, ग्रेडिंग, पकाने और मूल्यवर्धित उत्पाद जैसे मुरब्बा, ज्यूस, अचार, पाउडर आदि तैयार किए जा सकेंगे. सरकार फार्म गेट पैक हाउस पर 50 प्रतिशत और अन्य इकाइयों पर 35 प्रतिशत तक अनुदान देगी. इससे सीकर सहित पूरे प्रदेश में किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 15:47 IST
homeagriculture
किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा! फल-सब्जी यूनिट पर 50% सब्सिडी



