Agriculture students will go to the fields with farmers and learn the tricks of advanced farming, Village Attachment Program launched

राहुल मनोहर/सीकर. कृषि महाविद्यालय में पढ़ रही कृषि संकाय की छात्राओं को अब किसानों के साथ खेती किसानी का प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाएगा. यह नवाचार विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. राजस्थान के 13 कृषि महाविद्यालय की 197 छात्राएं किसानों के साथ मिलकर 56 दिन रहकर उन्नत खेती से संबंधित काम को जानेंगी.
इस नय काम से किसानों के साथ खेत में कृषि कार्य के व्यावहारिक ज्ञान से विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल में बढ़ोतरी होगी. कृषि विभाग के अनुसार इस योजना के तहत पिछले साल 17 जिलों की 73 छात्राओं ने भाग लिया था, लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले इस योजना में कुछ नवाचार किए गए हैं. उत्कृष्ट परिणाम के चलते इस साल 23 जिलों की 137 छात्राएं किसानों के खेत में जाकर प्रैक्टिकल ज्ञान अर्जित करेंगी. किसानों के साथ खेती की जानकारी लेने के दौरान विभाग ने विशेष निगरानी टीम का भी गठन किया है. योजना प्रभारी डॉ. बलवीर सिंह बधाला ने बताया कि विश्वविद्यालय के 11 संबंध कॉलेज की छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसके तहत जोबनेर के बसेड़ी, बस्सी झाझड़ा, कालख भोजपुरा में प्रगतिशील किसानों के खेत पर एग्रीकल्चर विषय की छात्राएं खेती का ज्ञान प्राप्त करेगी.
इन कृषि महाविद्यालय की छात्राएं लेंगी भागजानकारी के अनुसार विलेज अटैचमेंट कार्यक्रम के तहत कृषि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय जोबनेर, एबीएम कॉलेज जोबनेर, टोंक, पंडित दीनदयाल एग्रीकल्चर कॉलेज टॉक, किशनगढ़ अलवर, ओ.पी कॉलेज अलवर, गवर्नमेंट कॉलेज उनियारा टोंक, चिम्मनपुरा, अजमेर, लालसोट, भरतपुर, दौसा, सीकर कृषि कॉलेज की 197 छात्राएं भाग लेंगी.
Tags: Agriculture, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 12:45 IST