Agriculture Tips: गर्मी में खेतों की गहरी जुताई बनी वरदान, अगली फसल के लिए बढ़ती है मिट्टी की उपजाऊ शक्ति

Last Updated:April 18, 2025, 07:15 IST
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि गहरी जुताई से खरपतवार, कीटों और रोगों पर नियंत्रण हो जाता है. वहीं, मृदा की संरचना में आश्चर्यजनक सुधार भी होता है. गहरी जुताई करने से ऊपर की मिट्टी नीचे चली जाती है….और पढ़ेंX

गहरी जुताई से खरपतवार, कीटों और रोगों पर नियंत्रण हो जाता है.
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में इंसानों से लेकर पशु-पक्षियों का हाल बेहाल हो जाता है. लेकिन खेती के लिए गर्मी फायदेमंद होती है. गर्मी में खेतों की गहरी जुताई करने के बाद जमीन को खाली छोड़ देना अगली फसल के लिए काफी महत्त्व रखता है. गहरी जुताई होने से खेत की जमीन में काफी अंदर तक सूर्य की तेज किरणें पहुंचती हैं.
जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है. काफी दिनों तक खेत में गहराई तक जाने वाली धूप के चलते मिट्टी में मौजूद हानिकारक जीव या पदार्थ भी नष्ट हो जाते हैं. वहीं, रेतीली भूमि में दूब की समस्या है तो गर्मियों में डिस्क हैरो से जुताई करके इससे भी मुक्ति पाई जा सकती है.
कीट और रोग नियंत्रण में सहायकएग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि गहरी जुताई से खरपतवार, कीटों और रोगों पर नियंत्रण हो जाता है. वहीं, मृदा की संरचना में आश्चर्यजनक सुधार भी होता है. गहरी जुताई करने से ऊपर की मिट्टी नीचे चली जाती है. नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है. नीचे की मिट्टी जब हवा और धूप के संपर्क में आती है, तो उसकी उपजाऊ शक्ति भी बढ़ जाती है. खेत की जुताई कर खाली रखने का लाभ किसानों को खरीफ फसलों जैसे धान, मक्का, बाजरा या ज्वार आदि में दिखाई देता है. वहीं, दूसरी ओर बैल या ट्रेक्टर आदि मशीनों के माध्यम से खेत की गहरी जुताई करते समय अनेक जीव बाहर निकल आते हैं. अक्सर जुताई करते समय अनेक पक्षी ट्रेक्टर के पीछे मंडारते रहते हैं. मिट्टी से निकलने वाले जीव इन पक्षियों का भोजन बनते हैं. वहीं, भूमि जनित कवक आदि भी अधिक तापमान के कारण नष्ट हो जाते हैं.
अगली फसल में होता है लाभएग्रीकल्चर एक्सपर्ट दिनेश जाखड़ ने बताया कि अनेक किसान इसी दौरान मिट्टी में जैविक खाद का प्रयोग कर खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ाते हैं. बाद में बारिश होने या खेत की सिंचाई करने पर मिट्टी में अच्छी तरह से खाद मिल जाता है. अगली फसल के लिए मिट्टी उपजाऊ शक्ति से भरपूर हो जाती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 07:15 IST
homeagriculture
गर्मी में खेतों की गहरी जुताई बनी वरदान, अगली फसल के लिए बढ़ती मिट्टी की उपजाऊ



