Agriculture Tips : ये लौकी बाजार वाली नहीं, ऑर्गेनिक है कमाल की… 60 दिन में देती है भरपूर फसल, जानिए कैसे?

Last Updated:October 29, 2025, 22:14 IST
Tips And Tricks : पाली में कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार पूसा समर प्रोलिफिक या अर्का बहार किस्में चुनकर गमले में जैविक खाद और सही देखभाल से घर पर ऑर्गेनिक लौकी आसानी से उगाई जा सकती है.
ख़बरें फटाफट
पाली. अगर आप भी सेहत को ध्यान में रखते हुए लौकी खाना पसंद करते हैं लेकिन बाजार में मिलने वाली सब्जियों में रसायनों के इस्तेमाल से डरते हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आप घर पर ही ऑर्गेनिक तरीके से लौकी उगा सकते हैं. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि लौकी समेत कई सब्जियों को घर में गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगाया जा सकता है. ऑर्गेनिक लौकी न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. बुवाई के लगभग 50 से 60 दिनों में पौधे में फूल और फल आने लगते हैं और एक पौधे से करीब 10 से 15 लौकियां तक प्राप्त की जा सकती हैं.
अगर आप घर पर लौकी उगाना चाहते हैं और उससे अच्छी क्वालिटी की उपज लेना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप इसकी उन्नत और रोगमुक्त किस्में चुनें. इसके लिए पूसा समर प्रोलिफिक या अर्का बहार जैसी किस्में उपयुक्त मानी जाती हैं. बीजों को बोने से पहले 12 घंटे तक पानी में भिगोकर रखना चाहिए ताकि उनका अंकुरण जल्दी और समान रूप से हो सके. अच्छी उपज के लिए मिट्टी में जैविक खाद का उपयोग करना बेहद फायदेमंद होता है.
गमले का आकार और मिट्टी की तैयारी का रखें ध्यानलौकी एक बेल वाली सब्जी है, इसलिए इसे बढ़ने और फैलने के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत होती है. इसके लिए 17 से 25 इंच का गहरा और चौड़ा गमला या ग्रो बैग लेना उचित रहेगा. मिट्टी तैयार करते समय 50 फीसदी सामान्य मिट्टी, 30 फीसदी गोबर की खाद और 20 फीसदी बालू या कोकोपीट मिलाना चाहिए. साथ ही गमले के नीचे छेद होना जरूरी है ताकि पानी निकासी सही रहे और हवा का आवागमन बना रहे.
बीज बुवाई और सिंचाई का सही तरीका अपनाएंबीज बोते समय उपचारित किए गए 2 से 3 बीजों को करीब 1 इंच गहराई में मिट्टी में दबाएं. शुरुआती दो दिनों तक हल्का पानी दें लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा पानी देने से बीज सड़ सकते हैं. लगभग 6 से 10 दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं. पौधे के अच्छे विकास के लिए जरूरी है कि उसे पर्याप्त धूप और पोषण मिले.
खाद और कीट नियंत्रण पर ध्यान देना जरूरीलौकी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए हर 15 से 20 दिन में गमले में गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट डालना चाहिए. साथ ही पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव किया जा सकता है. जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, उसे किसी जाली या सहारे पर चढ़ाना चाहिए ताकि बेलों को फैलने में आसानी हो. इन आसान उपायों को अपनाकर आप घर पर ही ताजा, सुरक्षित और ऑर्गेनिक लौकी की फसल उगा सकते हैं.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
October 29, 2025, 22:14 IST
homeagriculture
ये लौकी बाजार वाली नहीं, ऑर्गेनिक है कमाल की… 60 दिन में देती है भरपूर फसल!



