अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? बर्थडे पर दिखाई खूबसूरत PHOTOS

Last Updated:October 14, 2025, 00:04 IST
‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने अनीत पड्डा के 23वे जन्मदिन पर उनके साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके फैंस को रोमांचित कर दिया. दोनों के अफेयर की अफवाहें शुरू हो गई हैं. फैंस भी उनकी केमिस्ट्री देखकर उनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
दोनों के अफेयर की अफवाहें छाईं. (फोटो साभार: Instagram@ahaanpandayy)
नई दिल्ली: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है. कहानी और संगीत ने दिल जीत लिया, लेकिन फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री थी. अहान और अनीत ने कृष्ण कपूर और वाणी बत्रा के रोल से दर्शकों का दिल जीत लिया. क्लाइमैक्स में उन्हें एक-साथ देखना कई फैंस को रोमांचित कर गया. फैंस की खुशी के लिए अहान ने अब अपनी खूबसूरत को-स्टार के जन्मदिन पर सबसे प्यारा बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.
अहान और अनीत के रिलेशनशिप की अफवाहें शुरू हो गई हैं. अहान पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सुपर क्यूट सेल्फी शेयर की, जिसमें वह और अनीत पड्डा दिख रहे हैं. जबकि बर्थडे गर्ल मजाकिया अंदाज के साथ आंख मार रही हैं. अहान की आंखें बंद हैं, क्योंकि वह इस पल का आनंद ले रहे हैं. अगली तस्वीर अनीत की है, जब वे एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में गए थे. मुमकिन है कि अहान और अनीत ने इस साल अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ के थिएटर में आने से कुछ महीने पहले मुंबई में कॉन्सर्ट देखा था. अगला पोस्ट एक वीडियो है जिसमें अनीत और अहान के हाथ दिख हैं. अहान फिर कैमरा अनीत के खुश, मुस्कुराते हुए चेहरे की ओर ले जाते हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखकर लोगों को लग रहा है कि वे रिलेशनशिप में हैं.
(फोटो साभार: Instagram@ahaanpandayy)
शूटिंग के वक्त करीब आएडेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, अहान और अनीत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक खूबसूरत लव स्टोरी पनप रही है. दोनों के बीच रिश्ता सहज रूप से बन गया, जब वह फिल्म ‘सैयारा’ की शूटिंग कर रहे थे. वह बहुत सरल और नाजुक हैं. अहान ने शूटिंग के वक्त उनका बहुत ध्यान रखा. काम के दौरान दोनों करीब आए. आखिरकार, दोस्ती प्यार में बदल गई.
रिश्ते पर क्यों चुप हैं अनीत-अहान?कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के समीकरण को देखते हुए दोनों ने अपने रोमांस को निजी रखा है. आदित्य चोपड़ा कथित तौर पर मानते हैं कि पब्लिक के सामने उनके रिश्ते की पुष्टि करने से उनकी लोकप्रियता कम हो सकती है. फिल्म की बात करें, तो अहान कथित तौर पर शर्वरी के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो रहे हैं. दूसरी ओर, अनीत को लेकर अफवाह है कि उन्होंने मैडॉक की ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी की जगह ली है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 00:04 IST
homeentertainment
अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप? खूबसूरत फोटोज वायरल