World Records Broken: भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated:October 31, 2025, 06:14 IST
World Records Broken: महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 और हरमनप्रीत कौर की 89 रन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का रिकॉर्ड चेज कर फाइनल का टिकट पक्का किया. 
जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 339 रन का रिकॉर्ड ODI चेज पूरा करने में मदद की. रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने 89 रन बनाए, ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की. भारत ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच विकेट से जीत हासिल की. अमनजोत कौर ने विजयी चौका लगाकर भारतीय कैंप में जश्न की लहर दौड़ा दी, जिसमें डगआउट में खुशी और आंसू दोनों थे. भारत रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा.

1. यह महिलाओं के ODI इतिहास में सबसे सफल चेज था, जिसने इस महीने की शुरुआत में इसी टूर्नामेंट के लीग चरण में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 331 रन के चेज को पार कर लिया.

2. भारत ODI विश्व कप नॉकआउट में 300 या उससे अधिक रन का पीछा करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया. इससे पहले किसी भी पुरुषों या महिलाओं ने ऐसा कमाल नहीं किया था.

3. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का कुल योग 679 रन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक है. पिछला रिकॉर्ड इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के नाम था (678 रन, ब्रिस्टल, 2017 विश्व कप).

4. ऑस्ट्रेलिया की ओपनर फोएबे लिचफील्ड महिला विश्व कप नॉकआउट मैच में शतक बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं.

मैच की बात करें तो सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही उसके लगातार दूसरी बार खताब जीतने का सपना टूट गया. 2017 में भारत द्वारा सेमीफाइनल में हराए जाने के बाद ODI विश्व कप में अपनी पहली हार का सामना किया.
First Published :
October 31, 2025, 06:14 IST
homesports
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा भारत की बेटियों ने तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड



