Sports
ahmedabad defenders beat hosts chennai blitz in prime volleyball league | Prime Volleyball League: मेजबान चेन्नई ब्लिट्ज के खिलाफ अहमदाबाद डिफेंडर्स का जीत से आगाज

नई दिल्लीPublished: Feb 16, 2024 02:23:00 pm
Prime Volleyball League: मौजूदा चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स ने प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की है। डिफेंडर्स ने मेजबान चेन्नई ब्लिट्ज को 3-0 (15-10, 15-11, 15-12) से हरा दिया।
Prime Volleyball League: मौजूदा चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स ने प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की है। डिफेंडर्स ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में मेजबान चेन्नई ब्लिट्ज को 3-0 (15-10, 15-11, 15-12) से हरा दिया। अहमदाबाद डिफेंडर्स के मुथुसामी अप्पावु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।