ahmedabad defenders beat kolkata thunderbolts in prime volleyball league | Prime Volleyball League: अहमदाबाद डिफेंडर्स ने कोलकाता थंडरबोल्ट्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

वहीं, मिडिल ब्लॉकर्स अश्वल राय के दम पर कोलकाता की टीम ने मुकाबले में लीड लेने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता थंडरबोल्ट्स की कुछ अनचाहा गलतियों ने टीम को मैच में पीछे धकेल दिया। यहां से अंगामुथु के एक पॉवरफुल स्मैश ने मौजूदा चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स को मुकाबले में आगे कर दिया।
ओनुर कुकुर की आक्रामक पासिंग ने पेश की चुनौती
जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया मुथु अपने पासिंग में सुधार करते चले और इससे उनकी टीम लगातार अटैक कर रही थी। नंदा के लगातार अटैक ने कोलकाता थंडरबोल्ट्स को एक बार फिर से दबाव में ला दिया। हालांकि ओनुर कुकुर की आक्रामक पासिंग ने मौजूदा चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स के सामने लगातार चुनौती पेश की। इसके बाद मिडिल ब्लॉकर एलएम मनोज ने मुकाबले को करीब ला दिया।
अंगामुथु ने लगातार जारी रखा आक्रमण
मुकाबले के दौरान अधिकतर समय तक खामोश रहने के बाद अंगामुथु ने लय पकड़ ली और मुकाबले को एक बार फिर से जीवित कर दिया। अंगामुथु ने अपनी टीम के लिए लगातार आक्रमण करना जारी रखा और उन्होंने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया। डिफेंडिंग चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स ने यहां से एक सुपर प्वॉइंट लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मौजूदा चैंपियन अहमदाबाद डिफेंडर्स ने फिर सुपर सर्व की बदौलत कोलकाता थंडरबोल्ट्स के खिलाफ सीधे सेटों में एक शानदार जीत दर्ज कर ली।
जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा