जवान होती 2 बहनों पर पड़ गई परिचित की गंदी नजर, प्यार से ले गया अहमदाबाद, फिर खेला ‘डर्टी’ गेम

Last Updated:April 06, 2025, 07:06 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर में एक शख्स की जवान होती दो नाबालिग बहनों पर गंदी नजर पड़ गई. यह शख्स उनका परिचित था. वह उन्हें काम दिलाने के बहाने अहमदाबाद ले गया. वहां उसने दोनों बहनों को एक कमरे में बंधक बना लिया …और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी.
हाइलाइट्स
डूंगरपुर में 2 नाबालिग बहनों का अपहरण और रेप का मामला.आरोपी वीरमल यादव को दमन दीव से गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने पीड़िताओं को उनके परिवार को सौंपा.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में 2 नाबालिग बहनों को बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज केस सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इन दोनों बहनों को मजदूरी का झांसा देकर गुजरात के अहमदाबाद ले गया था. वहां ले जाकर उसने बहनों को एक कमरे में बंधक बना लिया. उसके बाद उसने दोनों नाबालिग बहनों से रेप किया. पुलिस ने आरोपी को दमन दीव से गिरफ्तार किया है.
दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि इस संबंध में पीड़िताओं के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी 2 नाबालिग भतीजियां दीपावली के 4 दिन बाद से लापता है. खोजबीन में सामने आया है कि उनका परिचित युवक वीरमल उर्फ कालू यादव ने उन्हें मजदूरी दिलाने के बहाने अहमदाबाद ले गया. वीरमल यादव दामड़ी गांव का रहने वाला है.
दोनों बहनों को कमरे में बंधक बना लिया थापरिवार ने दोनों भतीजियों की काफी खोजबीन की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. खोजबीन के बाद एक महीने पहले अहमदाबाद में एक कमरे से दोनों बहनों को बरामद किया गया. पुलिस ने पीड़िताओं से पूछताछ की तो आरोपी की घिनौनी हरकतें सामने आईं. पीड़िताओं ने बताया कि आरोपी ने उनको अहमदाबाद लाकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर उनके साथ गलत काम किया।
आरोपी को दमन दीव के पास स्थित जंगलों से गिरफ्तार किया गया हैउसके बाद पुलिस ने पीड़िताओं को उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया. आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई. अंततः पुलिस ने शनिवार को आरोपी वीरमल उर्फ कालू यादव को दमन दीव के पास स्थित धारी अमरेली के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे लेकर दोवड़ा आ गई है. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 06, 2025, 07:06 IST
homerajasthan
जवान होती 2 बहनों पर पड़ गई परिचित की गंदी नजर, फिर खेला ‘डर्टी’ गेम