AI App For Farmers: अब कीड़ों से नहीं होगा फसल बर्बाद, AI से किसानों को घर बैठे मिलेगा समाधान, NPSS ने लॉन्च किया नया ऐप
सिरोही. तकनीक का इस्तेमाल हर फील्ड में काफी जोर-शोर से हो रहा है. किसानों की राह आसान करने के लिए खेती में लगातार प्रयोग किए जा रहे हैं. ऐसे मेंं किसानों के लिए एक खुशखबरी है. खेती में भी AI का इस्तेमाल कर इसे किसानों के लिए सुलभ बनाया जा रहा है. NPSS द्वारा बनाए गए एप
AI करेगा कीट पहचानने में मददअब किसान एक मोबाइल एप्प से भी कीट रोगों पर नियंत्रण और निस्तारण कर सकेंगे. जी हां, हम बात कर रहे है नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (NPSS) एप्प की. राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली एप्प में एआई की मदद से किसान अपनी फसल में लगने वाले कीट का पता लगाकर विशेषज्ञों की सलाह मानकर अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते है.
कीटनाशक पर कम होगी निर्भरताइस एप्प के जरिए किसानों को कीट प्रबंधन में त्वरित और सटीक सलाह मिलने से किसानों को काफी मदद मिलेगी. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से की गई डिजिटल पहल से काश्तकारों को कीट प्रबंधन के लिए सक्षम बनाने में काफी मदद मिलेगी. इस एप्प से कीटनाशक पर निर्भरता कम करने और फसल की गुणवत्ता सुधारने में सहायता मिलेगी.
ऐसे काम करता है एप्प कृषि विभाग सिरोही के अनुसार एनपीएस AI आधारित प्लेटफॉर्म है जिसमें मोबाइल एप्प और वेब पोर्टल से भी किसान उपयोग कर सकते है. एप्प से किसान को अपनी फसल में कीट संक्रमण का समय पर पता लगाने एवं ठीक समय पर इलाज करने में मदद मिलेगी, ताकि कीट की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बचा जा सके. इस एप्प पर किसान अपनी फसलों या कीटों की तस्वीरें अपलोड कर उसका पता लगाया जा सकता है. इससे समय पर किसान को समाधान बताया जाता है. इस एप्प के जरिए किसानों को 95 फीसदी तक सही सलाह मिलने की संभावना.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:43 IST