AI education in villages | Pali AI center | Swaipura hi tech center | rural AI training Rajasthan | Rohat Panchayat students | Bittu Panchayat education

Last Updated:January 06, 2026, 13:36 IST
Pali AI Center : पाली जिले के सवाईपुरा गांव में अत्याधुनिक AI हाईटेक सेंटर की शुरुआत से ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा मिली है. इस केंद्र में रोहट और बिट्टू पंचायत के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल स्किल्स और भविष्य की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पहल का उद्देश्य गांव के छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे आने वाले समय में प्रतिस्पर्धी दुनिया में बेहतर अवसर पा सकें और ग्रामीण-शहरी डिजिटल अंतर कम हो.
पाली. वह दिन दूर नही जब पाली जिले में आने वाले गांवो में रहने वाले बच्चे हाईटेक तकनीक की शिक्षा लेकर देश विदेश में नौकरियां करते नजर आएंगे. ऐसा इसलिए क्योकि ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों की अब डिजीटल एवं कौशल विकास केन्द्र तकदीर बदलने वाला है. पाली जिले में आने वाले सवाईपुरा गांव में बाल रक्षा भारत और नायरा के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल एवं कौशल विकास केन्द्र की स्थापना हुई है जिसके माध्यम से बच्चों को आधुनिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा.
इस केंद्र के लिए पाली जिले की रोहित और बिट्टू पंचायत के आठ गांवों से 130 बच्चों का चयन किया गया है. इन बच्चों को यहां कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेज़ी, गणित, खेलकूद और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
130 बच्चों का चयन अब मिलेगी हाईटेक शिक्षा पाली जिले के ग्रामीण अंचलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है. सवाईपुरा गांव में बाल रक्षा भारत और नायरा के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल एवं कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है. इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा. इस केंद्र के लिए पाली जिले की रोहित और बिट्टू पंचायत के आठ गांवों से 130 बच्चों का चयन किया गया है. इन बच्चों को यहां कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेज़ी, गणित, खेलकूद और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ग्रामीण बच्चो के लिए महत्वपूर्ण कदम पाली जिले के सवाईपुरा गांव में बाल रक्षा भारत और नायरा के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित डिजिटल एवं कौशल विकास केंद्र का विधिवत उद्घाटन पाली विधायक भीमराज भाटी और बाल रक्षा भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु चक्रवर्ती द्वारा किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने केंद्र की व्यवस्था का अवलोकन किया और बच्चों से संवाद कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. सभी ने इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने की यह पहल निश्चित रूप से उनके आत्मविश्वास और भविष्य को मजबूत करेगी.
एआई टूल्स से लेकर बच्चे सिखेंगे कम्यूनिकेशन स्किल्स बाल रक्षा भारत जयपुर के हेमंत आचार्य ने कहा कि जो सपने बच्चे देखते है हकीकत में बदलने के लिए इस सेंटर की शुरूआत की है. यहां बच्चों के सपनों को पूरा करने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण कर सके जिससे हर गांव विकसित हो सके यह प्रयास बच्चों को विकसित करने काम करेगा. बच्चें कम्यूनिकेशन स्किल्स को सीखे,एआई टूल्स को सीखे अपना संपूर्ण विकास कर सके इसलिए इस सेंटर की शुरूआत की गई है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
First Published :
January 06, 2026, 13:36 IST
homerajasthan
पाली के सवाईपुरा में AI हाईटेक सेंटर से बदलेगी रोहट-बिट्टू के बच्चों की तकदीर



