Tech

गूगल को टक्कर देने आया AI से लैस ब्राउजर, कॉमेट अब सबके लिए फ्री, जानें फीचर्स

Last Updated:October 03, 2025, 22:39 IST

पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) ने अपने AI-पावर्ड कॉमेट ब्राउजर (Comet Browser) को अब सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. यह ब्राउजर सिर्फ वेब सर्फिंग तक सीमित नहीं बल्कि कंटेंट सारांश, टास्क ऑटोमेशन और स्मार्ट वर्कस्पेस जैसे फीचर्स भी देता है.गूगल को टक्कर देने आया AI से लैस ब्राउजर, कॉमेट अब सबके लिए फ्री, जानें फीचर्सकॉमेट ब्राउजर अब सबके लिए फ्री हो गया है.(Image:AI)

नई दिल्ली. पर्प्लेक्सिटी (Perplexity) ने अपने AI-आधारित कॉमेट ब्राउजर (Comet Browser) को अब पूरी तरह मुफ्त कर दिया है. पहले यह सिर्फ पेड सब्सक्राइबर्स (Pro और Max) के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकेगा. पर्प्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि ‘कॉमेट अब सभी के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.’ गूगल क्रोम (Google Chrome) और माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) जैसे दिग्गज ब्राउजर्स को चुनौती देते हुए, कॉमेट सिर्फ वेबसाइट दिखाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह कंटेंट का सारांश करने, टास्क ऑटोमेट करने और रिसर्च आसान बनाने में मदद करता है.

क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे
कॉमेट ब्राउजर में यूजर्स को कई एडवांस टूल्स मिलते हैं. इसमें AI-साइडबार असिस्टेंट है जो आर्टिकल्स का सारांश बना सकता है, ईमेल ड्राफ्ट कर सकता है और मल्टी-स्टेप टास्क पूरे कर सकता है. ब्राउजर क्रोमियम (Chromium) बेस्ड है, यानी क्रोम एक्सटेंशन और बुकमार्क्स भी इसमें आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कॉमेट का वर्कस्पेस फीचर टैब्स और प्रोजेक्ट्स को व्यवस्थित करने में मदद करता है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है. साथ ही यह यूजर्स की ब्राउजिंग हैबिट्स के आधार पर पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन भी देता है. इतना ही नहीं, टास्क ऑटोमेशन के जरिए यह मीटिंग बुक करने से लेकर कीमतों की तुलना करने तक का काम खुद कर सकता है.

प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा खास टूलहालांकि कॉमेट अब सभी के लिए फ्री है, लेकिन प्रीमियम Max यूजर्स को एक खास फीचर मिलेगा- Background Assistant. यह टूल बैकग्राउंड में चुपचाप काम करता है और ब्राउजिंग पैटर्न को देखते हुए जरूरी जानकारी, सारांश और सुझाव खुद-ब-खुद सामने लाता है, जिससे वर्कफ्लो बाधित नहीं होता. इसके अलावा कॉमेट रिसर्च और कंटेंट क्रिएशन के लिए भी बेहद उपयोगी है, क्योंकि इसमें फैक्ट-चेकिंग, मल्टीमीडिया सपोर्ट और कंटेंट जनरेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

कैसे करें इस्तेमालकॉमेट ब्राउजर का इस्तेमाल करना आसान है. यूजर्स को पहले पर्प्लेक्सिटी अकाउंट बनाना होगा और फिर आधिकारिक वेबसाइट से कॉमेट डाउनलोड करना होगा. इसके बाद AI साइडबार असिस्टेंट को सक्रिय करके आप आर्टिकल सारांश, ईमेल ड्राफ्टिंग और टास्क ऑटोमेशन जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. वर्कस्पेस में टैब्स और प्रोजेक्ट्स को व्यवस्थित कर मल्टीटास्किंग को और बेहतर बनाया जा सकता है. पर्प्लेक्सिटी का यह कदम न सिर्फ AI टूल्स को आम लोगों तक पहुंचाने वाला है बल्कि गूगल क्रोम जैसे दिग्गजों के सामने एक मजबूत विकल्प भी पेश करता है.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 03, 2025, 22:39 IST

hometech

गूगल को टक्कर देने आया AI से लैस ब्राउजर, कॉमेट अब सबके लिए फ्री, जानें फीचर्स

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj