दिल्ली के लोटस टेम्पल जैसा हैदराबाद का कमल धाम मंदिर, तालाब पर खिला ‘भक्ति का कमल’ बना आकर्षण का केंद्र

Last Updated:October 16, 2025, 12:49 IST
Hyderabad News Hindi : दिल्ली के लोटस टेम्पल जैसी भव्यता लिए हैदराबाद का कमल धाम मंदिर अपने अनोखे डिजाइन और शांत माहौल से हर आगंतुक को आकर्षित करता है. तालाब के ऊपर कमल आकार में बना यह मंदिर न सिर्फ वास्तुकला का चमत्कार है बल्कि श्रद्धा और शांति का संगम भी है, जहां हर कोई सुकून का अनुभव करता है.
ख़बरें फटाफट
दिल्ली का लोटस टेम्पल दुनियाभर में मशहूर है जो हर पर्यटक की मस्ट विजिट लिस्ट में शामिल रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद में भी एक ऐसा ही मंदिर है जो अपनी अद्भुत वास्तुकला और आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है हैदराबाद का कमल धाम मंदिर दिल्ली के लोटस टेम्पल जैसी खूबसूरती लिए हुए है और यह शहर के स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.
शहर के शोर-शराबे से दूर, शांति की तलाश करने वालों के लिए कमल धाम मंदिर एक आदर्श स्थल है. यह मंदिर हैदराबाद हाईवे के पास हिमायत नगर जंक्शन के निकट स्थित है और चिलकुर बालाजी मंदिर से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
अद्भुत है इसकी बनावटमंदिर का निर्माण एक तालाब के ऊपर किया गया है, जिसका आधार गुलाबी रंग का एक विशाल कमल है. मुख्य मंदिर की संरचना भी कमल के आकार में बनी हुई है जो इसे अद्वितीय सौंदर्य प्रदान करती है. मंदिर के सामने स्थित मंगल कलश भी आकर्षण का केंद्र है यह कोई साधारण कलश नहीं, बल्कि कलश के आकार में बना एक और मंदिर है. दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित इस परिसर में यज्ञशाला और गौशाला भी है, जहां आप शांति से समय बिता सकते हैं.
स्वामीनारायण को समर्पितयह मंदिर स्वामीनारायण को समर्पित है साथ ही यहां भगवान विष्णु, शिव, गणेश, पार्वती, सूर्य देव, राधा-कृष्ण, सीता-राम, तिरुपति बालाजी, नरसिम्हा और हनुमान जी की मूर्तियां भी स्थापित है. यहां आने वाले भक्तों के लिए एक और खास सुविधा उपलब्ध है शुद्ध शाकाहारी भोजन. मंदिर में स्वच्छ और सात्विक भोजन किफायती कीमतों पर परोसा जाता है, जो श्रद्धालुओं के बीच काफी पसंद किया जाता है.
मंदिर खुलने का समयकमल धाम मंदिर सुबह 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है. यहां प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लगता. अक्टूबर से मार्च का समय हैदराबाद और इस मंदिर के दर्शन के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
October 16, 2025, 12:49 IST
homelifestyle
हैदराबाद का कमल धाम मंदिर, तालाब पर बना कमल और भक्ति का अद्भुत संगम