Rooster Brand Firecrackers: The Top Choice for Kids and Adults this Diwali

जयपुर. दिवाली के मौके पर कई तरह के खास पटाखे बाजार में उपलब्ध होते हैं, लेकिन इनमें से एक खास पटाखा ऐसा है जो लगभग हर किसी की बकेट लिस्ट में होता है. हम बात कर रहे हैं मुर्गा छाप पटाखे की, जिसे बच्चे और बड़े सभी बहुत पसंद करते हैं. इन पटाखों के बिना दिवाली अधूरी-सी लगती है.
उदयपुर के सूरजपुर स्थित शर्मा फायरवर्क्स के संचालक, आशुतोष शर्मा, बताते हैं कि मुर्गा छाप पटाखे छोटे-छोटे पटाखों का समूह होता है जो एक थैली में मिलते हैं. बच्चों को इन्हें फोड़ना बहुत पसंद आता है, और दिवाली से पहले ही इनकी बाजार में काफी मांग होती है. इस बार भी कई खास पटाखे आए हैं, जो कम प्रदूषण और कम शोर करते हुए भी काफी आकर्षक हैं.
क्यों हैं सभी के पसंदीदा?पटाखे खरीदने आए बच्चों से बात करने पर उन्होंने कहा कि दिवाली पटाखों के बिना अधूरी होती है. इस बार उन्होंने मुर्गा छाप पटाखों के साथ फुलझड़ी, अनार, जमीन चकरी, पेंसिल और भी कई खास पटाखे खरीदे हैं. मुर्गा छाप पटाखे फोड़ने पर तेज आवाज करते हैं. ये छोटे होते हैं, लेकिन ज्यादातर सभी पटाखे अच्छे से फूटते हैं, जिससे मजा आता है. पहले ये पटाखे काफी सस्ते भी मिलते थे, इसलिए इनकी खूब बिक्री होती थी. आज भी बाकी पटाखों की तुलना में ये कुछ सस्ते होते हैं, और लोगों को इन्हें फोड़ने में बहुत आनंद आता है.
Tags: Diwali, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:18 IST