AIIMS Delhi Free Cervical Cancer Screening and HPV Vaccination up to 31 January | AIIMS दिल्ली में 31 जनवरी तक फ्री सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और HPV वैक्सीनेशन

Last Updated:January 07, 2026, 23:34 IST
Free Cervical Cancer Screening at AIIMS: भारत में सर्वाइकल कैंसर से लाखों महिलाएं जूझ रही हैं. सर्वाइकल कैंसर से देश में हर 8 मिनट में एक महिला की जान जा रही है. इस खतरे को देखते हुए दिल्ली AIIMS ने जनवरी तक फ्री में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और HPV वैक्सीनेशन शुरू किया है. एम्स में 30 से 65 वर्ष की महिलाएं 31 जनवरी तक जांच करा सकती हैं.
ख़बरें फटाफट
दिल्ली एम्स ने ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग को लेकर बड़ी पहल की है.
AIIMS Cervical Cancer Screening: भारत में सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इस कैंसर की वजह से देश में हर 8 मिनट में 1 महिला अपनी जान गंवा रही है. पिछले साल बजट में सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए फ्री HPV वैक्सीन लगाने का भी ऐलान किया था. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो 9 से 14 साल तक की लड़कियां इस वैक्सीन को लगवा लें, तो सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकता है. अब दिल्ली एम्स ने सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर अच्छी खबर दी है.
नई दिल्ली स्थित AIIMS ने सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत 31 जनवरी 2026 तक मुफ्त सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा शुरू की है. इस स्क्रीनिंग से वक्त रहते इस कैंसर का पता लगाया जा सकता है. AIIMS के इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल और नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) में प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहयोग से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को WHO द्वारा अनुशंसित HPV टेस्टिंग, जरूरत पड़ने पर फॉलो-अप इलाज और वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है.
इस पहले के अंतर्गत 30 से 65 वर्ष की महिलाएंसोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग करवा सकती हैं. इसके अलावा 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए शनिवार को सुबह 9 से 12 बजे तक HPV वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है. यह सुविधा AIIMS की न्यू राजकुमार अमृत कौर (RAK) बिल्डिंग में दी जा रही है. इसके अलावा NCI झज्जर क्षेत्र में भी जनवरी 2026 तक सामुदायिक और आउटरीच स्क्रीनिंग ड्राइव चलाई जा रही हैं.
AIIMS की एसोसिएट प्रोफेसर और इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ. पल्लवी शुक्ला ने TOI को बताया कि सर्वाइकल कैंसर ऐसा कैंसर है, जिसे पूरी तरह से रोका जा सकता है. महिलाएं अपनी सेहत को नजरअंदाज न करें और समय-समय पर स्क्रीनिंग जरूर कराएं. किसी भी उम्र में महिलाओं को नियमित जांच को गंभीरता से लेना चाहिए. भारत से सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. आंकड़ों की बात करें तो सर्वाइकल कैंसर दुनिया में महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे कॉमन कैंसर है. वर्ष 2022 में दुनियाभर में इसके 6.60 लाख नए मामले आए और 3.50 लाख मौतें दर्ज की गईं.
सेहत, रिलेशनशिप, लाइफ या धर्म-ज्योतिष से जुड़ी है कोई निजी उलझन तो हमें करें WhatsApp, आपका नाम गोपनीय रखकर देंगे जानकारी.
भारत में यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. GLOBOCAN 2022 के अनुसार,देश में हर साल इस कैंसर के करीब 1.27 लाख नए मामले सामने आते हैं और लगभग 80 हजार महिलाओं की जान इस बीमारी के कारण चली जाती है. सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण हाई-रिस्क ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण है. हालांकि अधिकतर मामलों में यह संक्रमण अपने आप खत्म हो जाता है, लेकिन कुछ महिलाओं में यह कैंसर में बदल सकता है. WHO भी अब पैप स्मीयर की जगह HPV टेस्टिंग को ज्यादा प्रभावी मानता है और 35 व 45 साल की उम्र में कम से कम दो बार जांच की सलाह देता है.
About the Authorअमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
First Published :
January 07, 2026, 23:33 IST
homelifestyle
AIIMS में 31 जनवरी तक फ्री में हो रही सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग



