AIIMS Job News: एम्स जोधपुर में निकली 114 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मुकुल परिहार.
जोधपुर. रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान ‘एम्स’ जोधपुर ने 114 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की है. एम्स ने जोधपुर सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 का भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया है. एक वर्ष के कार्यकाल के आधार पर 114 रिक्तियों को भरने के लिए विभिन्न विषयों में सीनियर रेजिडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 है. योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी एम्स की अधिकृत वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर आवेदन कर सकता है. पोस्ट ग्रेजुएशन की मेडिकल की डिग्री होनी जरूरी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. अभ्यार्थियों के फाइनल सिलेक्शन में लिखित परीक्षा को 40%, एकेडमिक रिकॉर्ड को 30% और इंटरव्यू को 30% वेटेज दिया जाएगा.
आपके शहर से (जोधपुर)
एम्स जोधपुर भर्ती शैक्षिक योग्यता
एक स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री अर्थात प्रासंगिक चिकित्सा अनुशासन में एमडी/डीएनबी, विषय: एनेस्थिसियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और लेप्रोलॉजी, डायग्नोस्टिक और इंटरवेंशनलरेडियोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, माइक्रोबायोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी-ईएनटी, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकियाट्री, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी (मेडिकल).
यह रहेगा आवेदन शुल्क
114 पदों पर निकली भर्ती में पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार शून्य सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी: 1,000/- लेनदेन शुल्क जो भी लागू हो. एससी/एसटी वर्ग: 800/- लेनदेन शुल्क जो भी लागू हो. शुल्क ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Job news, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 15:41 IST