Aimim chief asaduddin owaisi : pakistan jindabad slogans in jaipur | जयपुर में ओवैसी के कार्यक्रम में लगे पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे, क्षेत्र में हुआ तनाव, वीडियो वायरल
एआइएमआइएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी तीन दिवसीय यात्रा पर जयपुर आए, कार्यक्रम में समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
जयपुर
Updated: April 14, 2022 04:20:58 pm
जयपुर। एआइएमआइएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी तीन दिवसीय यात्रा पर जयपुर आए हैं। शहर में ओवैसी के एक निजी कार्यक्रम के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। पुलिस कार्यक्रम में नारे लगाने की बात से इंकार कर रही है।

वहीं देर शाम ओवैसी सोढाला स्थित डूंडलोद हाउस में पहुंचे। यहां उनका निजी कार्यक्रम था। जिसमें काफी समर्थक मौजूद थे। इस दौरान वहां पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिन्दाबाद आदि नारे लगाए गए। जिससे एक बार क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसिंयों के होने के बावजूद यह नारे लगाए गए। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वहीं पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम में नारे नहीं लगाए गए।
उन्होंने यहां करौली हिंसा पर बोलते हुए इसे राज्य की गहलोत सरकार की विफलता बताया। दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को ओवैसी जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि करौली में मुस्लिम समाज को टारगेट करके सुनियोजित दंगे किए गए थे। भाजपा इस घटना का ध्रुवीकरण कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब इंटेलिजेंस के पास इनपुट था तो फिर सरकार ने लापरवाही क्यों की। सीएम अशोक गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल से कोई सबक नहीं लिया। उनके कार्यकाल में गोपालगढ़ में दंगे हुए थे। उन्होंने ङ्क्षहसा से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने और स्वतंत्र जांच कमेटी गठित कर न्याय दिलाने की बात कही। हालांकि, करौली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल को ओवैसी टाल गए।
विधानसभा चुनाव लडऩे के दिए संकेत
जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में रोजा इफ्तार पार्टी के दौरान ओवैसी ने राज्य में संगठन खड़ा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात में पार्टी चुनाव लड़ेगी। राजस्थान में बड़ी संख्या में लोग पार्टी की टिकट पर चुनाव लडऩे को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम मजबूत विकल्प बनकर उभरेंगे।
अगली खबर