Air fares skyrocket, Christmas and New Year’s heavy demand | हवाई किराया आसमां पर, क्रिसमस और न्यू ईयर की भारी डिमांड
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 12:10:48 pm
नया साल आने में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में नया साल मनाने के लिए शहरवासियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लगातार छुट्टियां मिलने के कारण ज्यादातर लोगों का प्रोग्राम बाहर घूमने के लिए बन ही जाता है।

हवाई किराया आसमां पर, क्रिसमस और न्यू ईयर की भारी डिमांड
नया साल आने में कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में नया साल मनाने के लिए शहरवासियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लगातार छुट्टियां मिलने के कारण ज्यादातर लोगों का प्रोग्राम बाहर घूमने के लिए बन ही जाता है। भारी डिमांड होने की वजह से ऐसे समय में एक तो टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और अगर टिकट मिलते भी हैं तो कीमतें ज्यादा होने की उम्मीद रहती है। जैसे-जैसे छुट्टियां नजदीक आएंगी, कंपनियां फ्लाइट्स की कीमतें और बढ़ाएंगी। दिल्ली, गोआ, मुंबई, दुबई और श्रीनगर जाने के लिए किराया दोगुना तक वसूला जा रहा है। कंपनियां मोटा किराया वसूल कर महानगरों के सफर के लिए मोटी चांदी कूट रही है। ऐसे में डीजीसीए की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।