World

एयर फोर्स वन बनाम पुतिन फोर्स वन, कौन सा प्रेसिडेंशियल प्‍लेन है ज्‍यादा दमदार? जानें अंदर की रोचक कहानी | Putin Force One Vs Air Force One Which presidential plane is more powerful know interesting inside story

Putin Force One Vs Air Force One: एक तरफ रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पुतिन फोर्स वन है और दूसरी तरह अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का एयरफोर्स वन. दोनों नाम सुनते ही जहन में एक ही तस्वीर आती है, आसमान में उड़ता हुआ एक ऐसा प्‍लेन जो सिर्फ प्लेन नहीं होता, बल्कि ऐसी असीम ताकत है, जो सभी सुविधाओं से संपन्‍न होने के साथ-साथ किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम है. अब सवाल उठता है कि दोनों ज्यादा दमदार और सुरक्षित कौन है?

सबसे पहले बात करते हैं रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एयरक्राफ्ट पुतिन फोर्स वन की. व्लादिमीर पुतिन का IL-96-300PU प्‍लेन रूस का उड़ता क्रेमलिन है. यह प्‍लेन दिखने में भले ही बोइंग 747-200B जितना विशाल नहीं लगे, लेकिन इसकी सिक्‍योरिटी और टेक्नोलॉजी इसे दुनिया के दूसरे किसी भी वीवीआईपी प्‍लेन से अलग बनाती है. इस प्‍लेन में रूस का अपना कस्टम-बिल्ट मिसाइल डिफेंस है. यह प्‍लेन लेजर-आधारित जैमिंग सिस्टम और मिलिट्री-ग्रेड कम्युनिकेशन से लैस है.

आसमान में उड़ता मिनी व्‍हाइट हाउस है एयर फोर्स वनएयर फोर्स वन बोइंग 747-200B मॉडल का VC-25A मिलिट्री ग्रेडेड प्‍लेन है. इस प्‍लेन को आप आसमान में उड़ने वाला मि‍नी व्‍हाइट हाउस भी बोल सकते हैं. इस प्‍लेन के भीतर ओवल ऑफिस जैसे मीटिंग रूम, हाइली-एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सिस्टम और रियल-टाइम न्यूक्लियर कोड एक्सेस की सुविधा है. इसके अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है, कैबिनेट मीटिंग हो सकती है और जरूरत पड़े तो अमेरिका की आधी सरकार वहीं से ऑपरेट हो सकती है. पुतिन फोर्स वन की तरह अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह प्‍लेन भी मिसाइल अटैक से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स सिस्‍टम से लैस है.

किसकी टेक्नोलॉजी है सबसे शार्प?रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का IL-96-300PU प्‍लेन मिलिट्री-ग्रेड जैमिंग सिस्टम से लैस है, जो मिसाइल के राडार को भटकाने में सक्षम है. रूस की खास आर्टिफिशल इंटरफेरेंस टेक्नोलॉजी भी इस प्‍लेन में मौजूद है. इसके अलावा मल्टी-लेवल एन्क्रिप्शन सिस्टम और खास तरह का स्टील्थ कम्युनिकेशन इस प्‍लेन को टेक्‍नोलॉजी को खास बनाती हैं. वहीं, एयर फोर्स वन सुपर-एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन, इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक प्‍लस प्रूफ होने के साथ-साथ दुनिया के सबसे एडवांस डिफेंस कम्युनिकेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है. इस प्‍लेन इन-फ्लाइट रीफ्यूलिंग का फीचर भी मौजूद है. आसान भाषा कहें तो पुतिन फोर्स वन इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सुरक्षा में अल्ट्रा-खतरनाक और बेहद रहस्यमयी है तो एयर फोर्स वन टेक्नोलॉजी और डेटा सिक्योरिटी में बेहतरीन है.

सिक्‍योरिटी में कौन है सबसे इम्पॉसिबल टू अटैक?रूस का IL-96-300PU यानी पुतिन फोर्स वन और अमेरिका का VC-25A यानी एयरफोर्स वन दुनिया के दो सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति विमान हैं. दोनों में अडवांस मिसाइल-डिफेंस सिस्टम, मिलिट्री-ग्रेड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर टेक्नोलॉजी और ऐसे सिक्योरिटी प्रोटोकॉल हैं जिन्हें आमतौर पर युद्ध के समय भी इस्तेमाल किया जाता है. एयरफोर्स वन ईएमपी-प्रूफ है, हाइली एन्क्रिप्टेड सिस्टम से जुड़ा है और हवा में फ्यूल लेकर अनलिमिटेड रेंज तक उड़ सकता है. दूसरी ओर पुतिन का प्‍लेन एक ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ जैसा है जिसमें लेजर आधारित जैमिंग सिस्टम और एक जैसे दो एयरक्राफ्ट का कॉन्फ्यूजन स्ट्रैटेजी शामिल है.

किसका इंटीरियर है ज्यादा लग्जरी?इसमें कोई दो राय नहीं है कि रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का IL-96-300PU अंदर से सचमुच एक रॉयल पैलेस जैसा है. यह प्‍लेन गोल्ड प्लेटिंग, रिच वुडवर्क, थ्रोन जैसे चेयर्स, क्लासिक इंटीरियर से सजा हुआ है. माना जाता है कि पुतिन का इंटीरियर इतना कस्टम-मेड है कि हर दीवार का पैटर्न तक क्लासिकल रूसी आर्ट से इंस्पायर्ड है. वहीं, एयर फोर्स वन में लग्जरी जरूर है, लेकिन उतनी चकाचौंध वाली नहीं है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj