Rajasthan

एयर होस्टेस को हुआ ड्राइवर से प्यार, 700 KM दूर से दौड़ी आई मिलने, रचाई शादी, अनोखी लव स्टोरी – jammu kashmir air hostess rizwana akhtar fell in love with churu Truck driver unbelievably travel 700 KM to marry happily Amazing Love story

Last Updated:March 12, 2025, 23:06 IST

Amazing Love Story : जम्मू-कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर को राजस्थान के ड्राइवर रफीक खान से प्यार हो गया. अपने प्यार को पाने के लिए रिजवाना घर से 700 किलोमीटर का सफर तय करके चूरू के सरदारशहर पहुंची. दोनों न…और पढ़ेंएयर होस्टेस को हुआ ड्राइवर से प्यार, शादी रचाई, अनोखी लव स्टोरी

Unique Love Story : जम्मू कश्मीर की रिजवाना अख्तर ने चुरू के सरदारशहर के रफीक खान से शादी रचा ली…

चुरू. कहते हैं सच्चा प्यार ऊंच-नीच, गरीबी-अमीरी की दीवार नहीं देखता. प्यार को पाने के लिए इंसान कुछ भी कर गुजरता है. ऐसी ही एक लव स्टोरी राजस्थान में देखने को मिली है. सरदारशहर के 27 वर्षीय ड्राइवर रफीक खान को जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर से प्यार हो गया. एयर होस्टेस रिजवाना अपने प्रेमी के लिए 700 किलोमीटर का सफर तय करके चुरू शहर आ गई. दोनों की लव स्टोरी अनोखी है. जम्मू-कश्मीर की रिजवाना अख्तर की दोस्ती करीब 8 महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए सरदारशहर के रफीक खान से हुई थी. दोनों चैट करने करने लगे. फिर एकदूसरे के नंबर ले लिए. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने अपने प्यार को नाम देने का फैसला किया और शादी करने की ठानी. एक माह पहले रिजवाना अख्तर परिजनों को बिना बताए दिल्ली आ पहुंची.

इधर रफीक खान भी रिजवाना अख्तर से मिलने दिल्ली आया. दोनों सरदारशहर लौट आए और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचा ली. रिजवाना का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. परिजन रिजवाना को जबरन अपने साथ वापस जम्मू कश्मीर ले गए. इससे रफीक बेहद दुखी हुआ. वह एडवोकेट युसूफ खान से मिला और रिजवाना को वापस सरदारशहर लाने के लिए सर्च वारंट जारी करवाया.

युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

सरदारशहर पुलिस रिजवाना की तलाश में जम्मू-कश्मीर पहुंची. राजस्थान पुलिस के सामने परिजनों के दबाव में रिजवाना ने रफीक के पास आने से इनकार कर दिया. रिजवाना और रफीक खान की फिर मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. रिजवाना ने रफीक को सच्चाई बताई. उसने बताया कि घरवालों ने उसे बंधक बनाकर रखा हुआ है.

AC कोच में सफर कर रहा था शख्स, हरकतें देख आई GRP, पूछा – ‘तुम तो..’ जवाब सुनते ही मची खलबली

रिजवाना ने सोशल मीडिया के जरिये सरदारशहर एसडीएम और चूरू एसपी से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद सरदारशहर पुलिस फिर से जम्मू-कश्मीर गई और रिजवाना अख्तर को वहां से लाकर कोर्ट पेश किया. रिजवाना ने कहा कि वह अपने पति रफीक के साथ रहना चाहती है. इसके बाद रिजवाना को रफीक को सौंप दिया गया.

रफीक खान ने का कहना है कि 12वीं पास है और ड्राइवरी का काम करता है. रिजवाना अख्तर एयर होस्टेस रह चुकी है. पीएचडी कर रखी है और डॉक्टर भी है.


Location :

Churu,Rajasthan

First Published :

March 12, 2025, 23:00 IST

homerajasthan

एयर होस्टेस को हुआ ड्राइवर से प्यार, शादी रचाई, अनोखी लव स्टोरी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj