Air India Express flight IX1191 returned from runway Jaipur Airport.

Last Updated:October 24, 2025, 13:32 IST
Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 1191 को तकनीकी खराबी के चलते रनवे से वापस लौटा दिया गया. यात्रियों ने देरी और जानकारी की कमी पर नाराज़गी जताते हुए हंगामा किया. फ्लाइट में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी सवार थे, जिन्होंने असंतोष जताया. एयरलाइंस ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि तकनीकी दिक्कत दूर होते ही उड़ान फिर शुरू की जाएगी और वैकल्पिक व्यवस्था दी जाएगी.
जयपुर: शुक्रवार सुबह जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट IX 1191 को लेकर अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया. यह फ्लाइट सुबह 8:25 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. घटना तब हुई जब विमान यात्रियों को लेकर टेकऑफ के लिए रनवे पर पहुंच चुका था, लेकिन अचानक तकनीकी खराबी का गंभीर संकेत मिलने पर विमान को आनन-फानन में रनवे से वापस लौटा लिया गया. सुरक्षा कारणों से लिए गए इस फैसले ने यात्रियों को भारी असुविधा में डाल दिया.
एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “विमान में कुछ तकनीकी कारणों के चलते सुरक्षा कारणवश उड़ान को स्थगित किया गया है.” यह एक अनिवार्य सुरक्षा प्रोटोकॉल था, जिसके कारण विमान को वापस रनवे पर लाया गया. इस दौरान यात्रियों को कुछ समय तक विमान में ही बैठाया गया, लेकिन बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. एयरलाइन की तकनीकी टीम वर्तमान में विमान की जांच और मरम्मत में जुटी हुई है. विमान के समय पर उड़ान न भरने से दिल्ली और आगे की यात्राओं के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ गई है.
यात्रियों ने जताया विरोध, क्रू मेंबर्स से हुई बहसरनवे से विमान के अचानक लौटने और उसके बाद लंबे इंतजार तथा स्पष्ट जानकारी न मिलने से यात्रियों में भारी गुस्सा देखने को मिला. नाराज यात्रियों ने एयरलाइन के क्रू सदस्यों से बहस भी की. यात्रियों का कहना था कि उन्हें शुरुआत में देरी की कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई, जिससे असुविधा और भ्रम की स्थिति बनी रही. एक यात्री ने बताया कि वे लंबे समय तक विमान के अंदर फंसे रहे और उन्हें पीने का पानी या अन्य कोई व्यवस्था भी नहीं दी गई.
पूर्व सांसद भी थे विमान में सवारइस फ्लाइट में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी सवार थे. वे जयपुर से दिल्ली होते हुए आगे पटना जाने वाले थे. उन्होंने भी एयरपोर्ट पर हुई देरी और कुप्रबंधन पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि “यात्रियों को समय पर सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था दी जानी चाहिए थी, क्योंकि कई यात्रियों की आगे की यात्राएं इस देरी के कारण प्रभावित हो रही हैं.”
एयरलाइंस ने दी सफाई और आश्वासनएयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है. कंपनी का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और तकनीकी खराबी को पूरी तरह से दूर करने के बाद ही उड़ान को दोबारा शुरू किया जाएगा. एयरलाइन ने यात्रियों को अगली उड़ान या टिकट रिफंड की सुविधा देने का आश्वासन दिया है. हालांकि, इस घटना ने जयपुर एयरपोर्ट पर त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच प्रबंधन और तकनीकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 13:32 IST
homerajasthan
जयपुर में हड़कंप! उड़ान भरने ही वाली थी फ्लाइट… लेकिन अगले ही पल जो हुआ



