झीलों की नगरी से सीधा कनेक्शन…1 नवंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस जोड़ेगी उदयपुर को दिल्ली-बेंगलुरु से

झीलों की नगरी से सीधा कनेक्शन…1 नवंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस जोड़ेगी
Udaipur Air India Express. एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 नवंबर से अपने नए ऑपरेशन की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उदयपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए रोजाना एक-एक सीधी उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है. इससे लेकसिटी के यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी और दक्षिण भारत के प्रमुख टेक हब से सीधा संपर्क मिल सकेगा. एयरलाइंस के अनुसार, दिल्ली मार्ग का न्यूनतम किराया 3900 रुपये जबकि बेंगलुरु के लिए 5838 रुपये रखा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस का नेटवर्क अब 60 शहरों तक फैल चुका है. फिलहाल एयरलाइन यूके-दिल्ली मार्ग पर आठवीं उड़ान और यूके-बेंगलुरु मार्ग पर एक उड़ान संचालित कर रही है.
homevideos
झीलों की नगरी से सीधा कनेक्शन…1 नवंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस जोड़ेगी




