प्रियंका चोपड़ा को हर समय रखना पड़ता है पति का ख्याल,18 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं निक जोनस, कहा- ‘अब बेटी को …’

नई दिल्ली. ब्यूटी पेजेंट ‘मिस वर्ल्ड’ (Miss World) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी कामयाबी का डंका सात समंदर पार भी बजा दिया है. बॉलीवुड में सफल पारी खेलने के बाद प्रियंका अब हॉलीवुड में भी शानदार काम कर रही हैं. बता दें कि प्रियंका लंबे वक्त से अपने हस्बैंड निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी के संग रही हैं. वह भारत से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं. इन्हीं सब के बीच उनके प्यारे पति ने खुलासा किया है कि वह लंबे वक्त से टाइप 1 डायबिटीज से जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रियंका को उनका खास ख्याल रखती हैं.
निक जोनस ने aol.com से हुई बातचीत में अपने हेल्थ कंडिशन को लेकर काफी सारी बातें की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लविंग वाइफ प्रियंका चोपड़ा के बारे में भी काफी बातें की. रिपोर्ट के अनुसार, निक ने बताया कि अब प्लान कर रहे हैं कि बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को भी इस बीमारी के बारे में भी बताएंगे. निक का कहना है कि जब शुरुआती दिनों में बेटी घर पर संग खेलते हुए हुए उनका ब्लड शुगर लो जाता था, उस दौरान उनकी बेटी को उनके अटेंशन और बॉटल या किसी भी चीज की जरूरत पड़ती थी, यह उनके लिए एक अलग अनुभव होता था. इसके बाद उन्होंने सोचा था कि वह अपनी बेटी को एक दिन अपनी इस परेशानी के बारे में जरूर समझाएंगे कि क्यों उसके डैडी को उसकी जरूरत पूरी करने में थोड़ा वक्त लग जाता है.
निक जोसन ने आगे अपनी वाइफ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की तारीफें करते हुए कहा, वह जब भी कहीं आउटिंग पर जाते हैं या कॉ्न्सर्ट में होते हैं तो प्रियंका नंबर्स ऐप के जरिए उनका ब्लड शुगर एक्सेस करती हैं. इस दौरान जैसे भी उन्हें अपनी शुगर लेवल हाई लगने लगता है तो वह प्रियंका अलर्ट कर देते हैं. उन्होंने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा है कि वह न सिर्फ उनके डायबिटीज को लेकर अलर्ट रहती हैं, बल्कि उन्हें एक पैरेंट के तौर पर भी पता है कि किसी भी तरह हालात में क्या करना है.
.
Tags: Entertainment news., Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 20:14 IST