Air pollution cloaks eastern America for second day, know the reason | पूर्वी अमरीका में धुआं-धुआं; दूसरे दिन भी नहीं सुधरा हवा का मिज़ाज, जानिए क्या है वजह
जयपुरPublished: Jun 08, 2023 02:13:20 pm
Air Pollution In America: अमरीका के कई हिस्सों में इस समय हवा काफी खराब चल रही है। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। दूसरे दिन भी अमरीका में हवा का मिज़ाज नहीं सुधरा और कई शहरों में धुआं-धुआं रहा। इसका असर सबसे ज़्यादा पूर्वी अमरीका में दिखा।
Air pollution in Eastern America
अमरीका (United States Of America) में इस समय वायु प्रदूषण की समस्या लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। पिछले दो दिन में देश के कई हिस्सों में हवा का मिज़ाज काफी खराब हो गया है। वायु प्रदूषण की वजह से अमरीका, खास तौर पर पूर्वी अमरीका के कई शहरों में एयर क्वालिटी काफी खराब हो गई है। अमरीका के मुख्य शहरों में से एक न्यूयॉर्क (New York) में दो दिन धुआं-धुआं रहा। आसमान पर जैसे पीली और ग्रे रंग की परत छा गई हो, ऐसा नज़ारा देखने को मिला। मंगलवार की रात को तो खराब एयर क्वालिटी के मामले में न्यूयॉर्क ने दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (Kolkata) को भी पीछे छोड़ दिया था। पूर्वी अमरीका के कई शहरों में एक जैसा हाल है।