Air Pollution in Delhi Cricket: दिल्ली के घटिया AQI के चलते क्रिकेट मैच मुंबई शिफ्ट, वायु प्रदूषण पर BCCI का बड़ा फैसला

Last Updated:November 21, 2025, 13:16 IST
Bad AQI Delhi Match Shifted: 2017 दिसंबर में श्रीलंकाई टीम ने दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में खराब AQI के चलते मास्क पहनकर मैदान पर उतरने का फैसला किया था. वो भारतीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक दिन था, अब एक बार फिर कुछ इसी तरह की स्थिति बन चुकी है.
वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली से टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी गई
दिल्ली में वायु प्रदूषण और खराब AQI के चलते बीसीसीआई ने यहां होने वाला अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट मुंबई शिफ्ट कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्लेयर्स के स्वास्थ्य के मद्देनजर ये बड़ा फैसला लिया है.
बढ़ते प्रदूषण के कारण हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने खतरनाक वायु गुणवत्ता स्तरों का हवाला देते हुए दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आग्रह किया था. अब वायु प्रदूषण के कारण कुछ टॉप घरेलू क्रिकेट मैच और टूर्नामेंट को भी इस एरिया से हटाया जा रहा है.
25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच टूर्नामेंटअब ये मैच 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा आयोजित किए जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौखिक रूप से एमसीए को अंडर-23 टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच की तैयारी करने के लिए कहा है. सूत्र ने बताया:
हमें आज बीसीसीआई से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि राजधानी में उच्च वायु प्रदूषण के कारण एमसीए को अंडर-23 एक दिवसीय नॉकआउट मैच आवंटित किए गए हैं. ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.
अगले छह दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब होने की आशंका है, जो ‘बेहद खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच रहेगी. ऐसी स्थितियां खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं, जिससे बाहरी खेल आयोजन असुरक्षित हो जाते हैं.
पहले दिल्ली में होना था SA के खिलाफ टेस्टवैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीसीसीआई को दिल्ली में प्रदूषण के कारण अपने शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा हो. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो मैच 14 नवंबर से कोलकाता में हुआ वह पहले नई दिल्ली में होना था. राष्ट्रीय राजधानी में संभावित वायु प्रदूषण के कारण ही वो मुकाबला कोलकाता शिफ्ट किया गया था. बदले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच रखा गया, तब हालात थोड़े बेहतर थे.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 12:17 IST
homecricket
दिल्ली के घटिया AQI के चलते क्रिकेट मैच मुंबई शिफ्ट, फिर शर्मसार नेशनल कैपिटल



