air quality index of Mumbai delhi jaipur worsen than war torn gaza strip | 6000 टन बारूद बरसाए जाने के बाद भी गाजा की हवा मुंबई, दिल्ली और जयपुर से बहुत ज्यादा साफ, एक्यूआई देखकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्लीPublished: Oct 20, 2023 11:45:43 am
AQI in Indian Cities: 14 दिन से इजरायल और हमास में जारी युद्ध में अबतक गाजा में आसमान से 6000 टन बारूद बरसाए गए हैं। लेकिन यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इतनी बमबारी के बावजूद गाजा की हवा अब भी मुंबई, दिल्ली और जयपुर से बेहतर है।
Mumbai Pollution बम और बारूद फिलीस्तीन और हमास की जंग में बरसाए जा रहे हैं पर हवा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली की खराब हो रही है। गाजा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरूवार को 113 था। शुक्रवार की सुबह मुंबई के एक इलाके चकला-अंधेरी की हवा का एक्यूआई स्तर 553 रही। राजस्थान की राजधानी जयपुर का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है। यहां का एक्यूआई भी औसत शुक्रवार की सुबह 100 से ज्यादा ही था। भारत के कुछ शहरों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर शहरों का प्रदूषण जानलेवा स्तर तक पहुंच चुका है।