Air Quality: वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक.

Last Updated:May 18, 2025, 17:01 IST
Air Quality: अलवर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के दिशा-निर्देशों पर बैठक हुई. 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक, ANPR प्रणाली अनिवार्य की गई.
air quality management
हाइलाइट्स
10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक.पेट्रोल पंपों पर ANPR प्रणाली अनिवार्य की गई.वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग पर जोर दिया गया.
अलवर: खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई.
निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहाबैठक में एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु सीएक्यूएम के दिशा-निर्देशों की अनुपालना के लिए प्रस्तावित रोडमैप पर चर्चा हुई. जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा.
ऐसे वाहनों की पहचान हो सकेसीएक्यूएम के निर्देश संख्या 89 के तहत 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के एनसीआर क्षेत्र में उपयोग पर रोक है. जिला कलेक्टर ने ऐसे वाहनों को पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति बंद करने के लिए निर्देश दिए. इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) प्रणाली अनिवार्य रूप से स्थापित करने को कहा गया है, जिससे ऐसे वाहनों की पहचान हो सके.
प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएबैठक में पेट्रोल पंपों पर उपयोग हो रहे डीजल जनरेटर सेट्स (डीजी सेट्स) के बारे में भी चर्चा हुई. सीएक्यूएम के निर्देश संख्या 76 के तहत डीजी सेट्स के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों जैसे सीएनजी, बैटरी या हाइब्रिड सिस्टम को अपनाने के निर्देश दिए गए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अगर इन दिशा-निर्देशों का किसी भी स्तर पर उल्लंघन होता है तो त्वरित कार्रवाई और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.
विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेबैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए. इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित जुयाल, जिला परिवहन अधिकारी भिवाड़ी राजीव चौधरी, जिला पेट्रोल पंप संघ के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े:
जानवर के काटने पर तुरंत कराएं इलाज, वरना जा सकती है जान, ऐसे करें लक्षण की पहचान
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Alwar,Rajasthan
homerajasthan
अवधिपार वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल!,राजस्थान में शुरू होगी नई व्यवस्था



