Air strikes hit Khartoum outskirts as Sudan violence enters sixth week | हवाई हमलों से फिर दहली सूडान की राजधानी खार्तूम, युद्ध का छठा हफ्ता हुआ शुरू
जयपुरPublished: May 20, 2023 06:16:06 pm
Sudan Violence: सूडान में चल रही हिंसा का छठा हफ्ता शुरू हो गया है। पांच हफ्तों से चल रहा यह युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध का सबसे ज़्यादा असर पड़ रहा है देश की राजधानी खार्तूम पर।
Air strikes in Sudan’s capital Khartoum
सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही खूनी जंग को पांच हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध का छठा हफ्ता शुरू हो चुका है। एक महीने से भी ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध के अभी भी रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इस युद्ध की वजह से सूडान में स्थिति काफी खराब हो चुकी है। यूं तो सूडान के कई हिस्सों में हिंसा का असर देखने को मिल रहा है, पर देश की राजधानी खार्तूम (Khartoum) इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित है। खार्तूम से ही यह हिंसा शुरू हुई थी और अभी भी सूडानी राजधानी को इससे राहत नहीं मिली है।