Air travel with MLA if cricket tournament is won | चौमूं : क्रिकेट प्रतियोगिता जीते तो विधायक के साथ हवाई यात्रा

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से चौमूं में होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.. सभी 226 बूथों की टीमें लेगी हिस्सा… फाइनल जीतने वाली टीम को 51000 रुपये और हवाई यात्रा करवाई जाएगी
जयपुर
Published: February 27, 2022 06:35:06 pm
जयपुर। ग्रामीण युवा कल्याण संस्था चौमूँ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर पोस्टर का विमोचन विधायक रामलाल शर्मा ने किया। इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि 18 साल से 25 साल के युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं विधानसभा क्षेत्र के सभी 226 बूथों की एक-एक टीम बनाकर पहले ग्राम पंचायत स्तर पर मैच करवाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक टीम चुनी जाएगी। तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों जिसमें कालाडेरा मंडल से 14 टीम, गोविंदगढ़ मंडल से 14 टीम, बांसा मंडल से 11 टीम और चौमूँ नगर मंडल से 9 टीम होगी, जिनके बीच आगामी मुकाबले खेले जाएंगे। और सेमी फाइनल और फाइनल राउंड होगा। सभी टीमों को ड्रेस कोड संस्था द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। फाइनल विजेता टीम को संस्था की ओर से 51000 की नगद राशि और पूरी टीम को विधायक रामलाल शर्मा के साथ हवाई यात्रा करवाई जाएगी। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्षों द्वारा संचालित किया जाएगा तथा टीमों के गठन के लिए चारों मंडलों से जिसमें चौमूँ मंडल से मेघराज चौधरी, बांसा मंडल से कालूराम बड़बड़वाल, गोविंदगढ़ मंडल से भास्कर शर्मा और कालाडेरा मंडल से लालचंद यादव को नियुक्त किया गया है। विधायक शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है और चौमूँ विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को राजस्थान क्रिकेट संघ और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत समिति गोविंदगढ़ द्वारा 15 खेल मैदानों को तैयार करवाया गया है, जिसमें प्रत्येक मैदान में 10- 10 लाख रुपयों के विकास कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष साधुराम गुर्जर, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी शर्मा, कालूराम बड़बड़वाल, पंचायत समिति सदस्य लालचंद यादव, भास्कर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

चौमूं : क्रिकेट प्रतियोगिता जीते तो विधायक के साथ हवाई यात्रा
अगली खबर