लंबा इंतजार, काफी विवाद के बाद ‘इंडियन 2’ की शूटिंग पूरी, कमल हासन ने बताई कब होगी रिलीज, जारी किया पोस्टर

मुंबई. कमल हासन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म साल 1996 में आई ‘हिंदुस्तानी’ का सीक्वल है. फिल्म की रिलीज को लेकर लोग काफी एक्साइटेड है और प्रशंसक इसे सिनेमाघरों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार कमल हासन ने एक नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
‘इंडियन 2’ के लेटेस्ट पोस्टर में कमल हासन को खास स्टाइल मुड़ी हुई उंगली, हथकड़ी में बंधे हाथ के साथ दिखाया गया है. फिल्म में उनका नाम सेनापति है. मेकर्स ने सेनापति की भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ अथक लड़ाई पर फोकस किया है. उनके ‘जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर जोर दिया है.
कमल हासन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,“सेनापति की वापसी के लिए तैयार रहें! इंडियन-2 इस जून में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. एपिक स्टोरी के लिए अपने कैलेंडर में मार्किंग कर लें. हैशटैग इंडियन2.” बता दें, कमल हासन ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट साल 2018 में ही कर दिया है और तबसे ही फिल्म को लेकर बज बनना शुरू हो गया था.

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का पोस्टर.
फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हुई. लेकिन कई कारणों से फिल्म की शूटिंग को टाला गया, जिसमें बजट की कमी से लेकर फिल्म के सेट पर दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना भी शामिल है. फिल्म के सेट पर एक क्रू मेंबर की मौत हो गई थी. वहीं, कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे वर्षों तक रोक कर रखा गया. लाइका प्रोडक्शंस और फिल्म के निर्देशक एस शंकर के बीच मतभेद के कारण शूटिंग भी स्थगित कर दी गई.
‘इंडियन 2’ और ‘इंडियन 3’ की एक साथ हुई शूटिंग
लंबे इंतजार और सभी मुद्दों को निपटाने के बाद, ‘इंडियन 2’ की शूटिंग कथित तौर पर खत्म हो चुकी है. द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था कि उन्होंने ‘इंडियन 2’ और ‘इंडियन 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है. इंडियन 2 में सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, राकुल प्रीत सिंह, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर समेत कई बड़े और प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं.
.
Tags: Kajal aggarwal, Kamal hassan, Rakul preet singh
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 08:57 IST