Airline GoFirst Increased Fare, Going From Jaipur To Chennai, Hyderabad, Bengaluru Is Most expensive | सस्ते के चक्कर में बिगड़ा छुट्टियों का मजा, अब आसमान छू रहा किराया तो कैंसिल कर रहे घूमना
जयपुरPublished: May 06, 2023 08:45:57 am
जयपुर. सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने हवाई यात्रियों की गर्मियों की छुट्टियों का मजा खराब कर दिया है। स्थिति ये है कि कुछ लोग तो, अब गो फर्स्ट एयरलाइन के 9 मई के बाद की टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं।
जयपुर. सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने हवाई यात्रियों की गर्मियों की छुट्टियों का मजा खराब कर दिया है। स्थिति ये है कि कुछ लोग तो, अब गो फर्स्ट एयरलाइन के 9 मई के बाद की टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं। दूसरी ओर स्पाइसजेट, इंडिगो समेत अन्य एयरलाइन कंपनियों की चांदी हो रही है। कारण कि उन्होंने आपदा में अवसर खोजते हुए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे जयपुर से चेन्नई का किराया 7700 रुपए से बढ़कर अब 10 हजार तक पहुंंच गया है। ऐसा ही हाल जयपुर से मुंबई, चेन्नई, बेेंगलुरु, गोवा, पुणे समेत अन्य हवाई मार्गों का भी हो रहा है।