Kremlin spokesperson denies Putin involvement in Prigozhin death | येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ होने से क्रेमलिन ने किया इनकार

जयपुरPublished: Aug 26, 2023 01:36:51 pm
Statement From Kremlin: वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। पर कई लोग इसे हत्या बता रहे हैं और इसके पीछे व्लादिमीर पुतिन का हाथ बता रहे हैं। हाल ही में इस बारे में क्रेमलिन की तरफ से बयान सामने आया है।
Vladimir Putin and Yevgeny Prigohi)
वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की रूस (Russia) में ही एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। यह हादसा 23 अगस्त की रात को हुआ था। इस प्लेन में प्रिगोझिन सहित 10 लोग मौजूद थे और सभी की इस प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। प्लेन के क्रैश होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पर प्रिगोझिन की मौत को हत्या बताते हुए इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का हाथ बताया जा रहा है। अब हाल ही में क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से इस बारे में प्रतिक्रिया सामने आई है।