Airports Arrangements Changed: अब नहीं होगा एनाउंसमेंट, स्क्रीन से ही मिलेगी जानकारी, जानें वजह
हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर कल से बदल जाएगी व्यवस्थाएं
यात्रियों को शांत वातावरण उपलब्ध कराना है उद्देश्य
यात्रियों को अब जरुरी अपडेट एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर अब पिन ड्रॉप साइलेंस रहेगा. एयरपोर्ट पर स्पीकर पर होने वाले सभी एनाउंसमेंट 1 फरवरी से बंद (Announcement Closed) कर दिए जाएंगे. यात्री स्क्रीन के जरिए अब खुद ही जानकारी हासिल करेंगे. अब केवल आपातकाल में ही एनाउंसमेंट होगा. ऐसा केवल जयपुर ही नहीं बल्कि देश के सभी एयरपोर्ट पर होगा. इसके लिए हवाई अड्डे पर जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. इसके पीछे एयरपोर्ट प्रबंधन का प्रयास है कि यहां आने वाले यात्रियों को बेवजह डिस्टर्बेंस नहीं हो. वे सुकून से बैठकर अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकें.
हवाई यात्रा के दौरान दौरान आपने अक्सर एयरपोर्ट के भीतरी परिसर में जरूरी एनाउंसमेंट सुने होंगे. इन घोषणाओं में फ्लाइट उड़ान के लिए तैयार है. किसी यात्री ने समय पर चेक-इन नहीं किया होता है तो उसका नाम पुकारा जाता है. इनके अलावा दूसरी अन्य जरूरी घोषणाओं के लिए भी एनाउंसमेंट होता रहता है. लेकिन कल यानी 1 फरवरी से यह सब बंद हो जाएगा.
यात्रियों को सूचनाएं एलईडी स्क्रीन्स से मिलेंगी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1 फरवरी को साइलेंट एयरपोर्ट की फेहरिस्त में शामिल होने जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को उनकी उड़ान, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग से लेकर किसी भी तरह के एनाउंसमेंट सुनाई नहीं देंगे. पब्लिक एनाउंसमेंट का इस्तेमाल अब सिर्फ यात्री सुरक्षा, आपातकाल की स्थिति और कोविड प्रोटोकॉल घोषणाओं के लिए ही किया जाएगा. एनाउंसमेंट बंद होने के बाद सभी तरह की जानकारी अब एयरपोर्ट पर लगी दर्जनों एलईडी स्क्रीन्स पर मिलेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
अपडेट एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे
अब इन स्क्रीन्स पर यात्रा से संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होगी. ये स्क्रीन टर्मिनल के बाहर और अंदर, चेक-इन हॉल, सुरक्षा क्षेत्र और सभी जरुरी स्थानों पर लगी हुई हैं. सभी एयरलाइंस कंपनियां भी अब यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से समय, बैगेज, डिलीवरी बेल्ट और यात्रा से जुड़ी सभी तरह के बदलाव की सूचना देंगी. एलईडी स्क्रीन्स और एसएमएस के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाएगा की किसी भी तरहे की कोई जानकारी पैसेंजर्स से छूट न जाए. यात्रियों को महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित पीए सिस्टम भी हवाई अड्डे पर तैनात किए जाएंगे.
यात्रा के अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाना है
यात्रियों को साइलेंट एयरपोर्ट के बारे में जागरुक करने के लिए हवाई अड्डे पर एक जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा. यात्रियों को जागरुक करने के लिए जागरुकता संबंधी साइन बोर्ड, डिस्प्ले स्क्रीन, स्टेन्डीस, मोबाइल एसएमएस और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा. साइलेंट एयरपोर्ट यह सुनिश्चित करने के लिए एक पहल है कि यात्री बिना किसी व्यवधान के अपने प्रतीक्षा समय का उपयोग अपनी पसंदीदा गतिविधि में कर सकें. इसका उद्देश्य टर्मिनल के अंदर ध्वनि को कम करके यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाना है.
वेटिंग समय अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं
अगर आप भी एक फरवरी से यात्रा कर रहे हैं तो आपकी मदद के लिए आपका एसएमएस और एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन ही काम आएगी. आपको एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद आपकी फ्लाइट की सूचना घोषणा के जरिए नहीं मिलेगी. कुल मिलाकर लगातार चल रहे स्पीकर की वजह से यात्रियों को जो परेशानी होती थी वो अब बिल्कुल खत्म होने जा रही है. अब आप वेटिंग समय अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं. घर पर फोन से बात कर सकते हैं. आराम से मैग्जीन पढ़ सकते हैं. आपको अब एनाउंसमेंट की आवाजें डिस्टर्ब नहीं करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DGCA, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 18:00 IST