Tech

Airtel best prepaid and ott entertainment plans under 500 rupees get data benefits calling-500 से कम दाम में आते हैं Airtel के ये तगड़े प्लान, OTT वाले पैक की भी नहीं है ज्यादा कीमत, देखें लिस्ट

एयरटेल ग्राहकों की जरूरतों के लिए अलग-अलग प्रीपेड रिचार्ज ऑप्शन पेश करता है. बजट-फ्रेंडली कॉल और डेटा पैक्स से लेकर OTT सब्सक्रिप्शन वाले फीचर-रिच प्लान्स तक, एयरटेल ₹500 से कम दाम में कई सस्ते और काम के प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन प्लान के बारे में.

एयरटेल का सबसे किफायती प्लान ₹189 का है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा कंपनी ₹199 में 2जीबी डेटा और ₹219 के प्लान्स में 3GB कुल डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग देती है.

डेटा पैक की बात करें तो रोज़ाना डेटा पैक्स में ₹249 रिचार्ज शामिल है, जो 24 दिनों तक 1GB प्रति दिन डेटा देता है. इसके अलावा ₹299, ₹349, ₹379, ₹429 और ₹449 के प्लान्स में क्रमशः 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB और 3GB रोज़ाना डेटा मिलता है. इन सभी पैक्स में अनलिमिटेड कॉल और SMS शामिल हैं, लेकिन वैलिडिटी अलग-अलग है. ₹355 प्लान में 25GB डेटा और 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है.

OTT वाले प्लान में भी भरपूर मज़ाअगर आप OTT स्ट्रीमिंग के साथ एंटरटेनमेंट चाहते हैं, तो Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22+ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस देने वाला ₹181 का कंटेंट-पैक है, जिसमें 15GB डेटा मिलता है, लेकिन कॉल और SMS शामिल नहीं हैं.

एयरटेल के ₹195 प्लान में Hotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, वहीं ₹275 प्लान में 1GB डेटा के साथ Netflix Basic, Disney+ Hotstar Super, ZEE5 और SonyLIV के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

डेटा, कॉल और OTT का कॉम्बिनेशन चाहने वाले यूजर्स के लिए ₹398 प्लान में 2GB रोज़ाना डेटा, अनलिमिटेड कॉल और Hotstar एक्सेस है. ₹399 प्लान में रोज़ाना डेटा 2.5GB हो जाता है. भारी डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए ₹440 का प्लान 3GB रोज़ाना डेटा, अनलिमिटेड कॉल और OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj