airtel festival offer new prepaid plan 379 rupees 449 rupees get ott benefits free calling amd cloud scace- Airtel का फेस्टिव धमाका, इन प्लान के साथ दे डाला ढेरों फायदे, यूज़र्स को मिलेगा OTT का मजा भी

Last Updated:September 17, 2025, 08:32 IST
Airtel का फेस्टिव ऑफर 2025 अनलिमिटेड कॉलिंग, 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज और Apple Music, SonyLIV, Zee5 जैसे OTT ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन लेकर आया है. जानिए Airtel के नए प्रीपेड प्लान और खास ऑफर के बारे में.
एयरटेल का फेस्टिव धमाका ऑफर.
एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया Festival Offer लॉन्च कर दिया है. ये ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है. इसमें ग्राहकों को कई फायदे दिए जा रहे हैं, जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग, क्लाउड स्टोरेज, और OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन. एयरटेल अपने ग्राहकों को Google One क्लाउड स्टोरेज में 100GB तक का फायदा दे रहा है. इसके साथ ही SonyLIV, Zee5, और ऐपल म्युज़िक प्रीमियम जैसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. खास बात ये है कि इसके साथ ही Perplexity AI का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Airtel ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिसमें 379 रुपये और 449 रुपये का पैक शामिल है. साथ ही डेटा पैक भी पेश किया गया है. आइए इन प्लान के बारे में जानते हैं.
379 रुपये का प्लान- इसमें ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS रोजाना, 2GB डेटा, और अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है. साथ ही Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे 22 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा.
449 रुपये वाला प्लान- एयरटेल के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें हर दिन 4GB डेटा, Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS का फायदा दिया जा रहा है.
100 रुपये का डेटा पैक- इसमें 6GB डेटा (5GB + 1GB extra) मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इसमें Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Airtel ने एशिया कप क्रिकेट पास भी 349 रुपये प्लान के साथ पेश किया है, जिससे क्रिकेट देखने का मज़ा मिलेगा. ये ऑफर्स खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो फेस्टिवल के दौरान शानदार डील्स और ज्यादा डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 17, 2025, 08:32 IST
hometech
Airtel का फेस्टिव धमाका, इन प्लान के साथ दे डाला ढेरों फायदे, यूज़र्स को फायदा



