Airtel ने आज से महंगे किए रिचार्ज प्लान के दाम, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा अब इतने पैसों का बोझ

एयरटेल ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि कंपनी के रिचार्ज प्लान के दाम को रिवाइज़ किया गया है. एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के नए रेट को आज से लागू किया जा रहा है. यानी कि अब जो ग्राहक अपने एयरटेल नंबर को रिचार्ज करेंगे तो उन्हें पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे. नया रेट लागू होने के बाद कीमत में पहले से 20% तक बढ़ोतरी देखी गई है.
ग्राहकों के मन में सवाल है कि नए टैरिफ लागू होने के बाद एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को कंपनी के डेटा और कॉलिंग प्लान का फायदा उठाने के लिए ज्यादा कितने पैसे देने होंगे. कौन से प्लान की कीमत कितनी बढ़ गई है, उसके बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आज से महंगे हुए Jio के सभी प्लान, ग्राहकों को देने होंगे पहले से इतने ज्यादा पैसे, देखें पूरी लिस्ट
Unlimited Voice प्लान की नई कीमत: एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 199 रुपये हो गई है. इसमें 2जीबी डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. कंपनी के 455 रुपये वाले प्लान की कीमत 509 रुपये कर दी गई है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 1999 रुपये कर दी गई है. इसमें 24जीबी डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.
Photo: Airtel
Daily Data प्लान265 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 299 रुपये हो गई है. 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये कर दी गई है. 359 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 409 रुपये कर दी गई है. इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब
479 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 579 रुपये हो गई है. 549 रुपये वाले प्लान की कीमत 649 रुपये कर दी गई है. इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है.
719 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 859 रुपये हो गई है. 839 रुपये वाले प्लान की कीमत 979 रुपये कर दी गई है. इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.
ये भी पढ़ें- ये है फोन चार्ज करने का सही तरीका! सालों से मोबाइल चलाने वाले भी करते हैं गलती, फिर खराब होती है बैटरी
अनुअल प्लान की बात करें तो 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 3599 रुपये हो गई है. इस प्लान की कीमत 365 दिन की है. इसमें हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है.
Data Add-On प्लान की कीमत कितनी बढ़ गई है…19 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 22 रुपये हो गई है. 29 रुपये वाले प्लान की कीमत 33 रुपये कर दी गई है. लिस्ट के 65 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 77 रुपये हो गई है.
Tags: Bharti Airtel Ltd
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 08:32 IST