Rajasthan
digital infrastructure in india | पांच दशक में जितना डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा होता, उतना भारत ने छह साल में किया

जयपुरPublished: Sep 09, 2023 08:31:34 pm
-विश्व बैंक ने जी-20 दस्तावेज में की भारत की तारीफ (World Bank praised India in G-20 document)
पांच दशक में जितना डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा होता, उतना भारत ने छह साल में किया
नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले ही एक और उपलब्धि भारत के खाते में जुड़ गई है। विश्व बैंक ने जी-20 वैश्विक भागीदारी दस्तावेज में भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे (डीपीआइ) की तारीफ की है। इसमें कहा गया है कि पिछले छह वर्ष में भारत ने वह उपलब्धि अर्जित की है, जिसे सामान्य गति से हासिल करने में करीब पांच दशक लग जाते। इतना ही नहीं, विश्व में सबसे बड़ा डिजिटल संपर्क स्थापित करने में भी कामयाब रहा है। दस्तावेज में डीपीआइ के विस्तार के लिए मोदी सरकार के सफल उपायाों, सरकारी नीति और विनियमों की अहम भूमिका का जिक्र है।