AI के गंदे खेल ने बढ़ाई चिंता! महिलाओं की फोटो से कपड़े उतार रहीं हैं ऐप्स, 2.5 करोड़ लोगों ने किया यूज़ – Ai apps to undress women in photos getting popular 24 million users artificial intelligence create fake nude images report

हाइलाइट्स
AI ऐप्स और वेबसाइटों के इस्तेमाल से जुड़े एक नए तरह का अपराध सामने आया है.सितंबर के महीने में लगभग ढाई करोड़ लोगों ने कपड़े उतारने वाली इस AI वेबसाइट का यूज़ किया है.
AI Apps: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. कई AI टूल्स तो लॉन्च के बाद से ही काफी चर्चा में हैं. इसके आने से लोगों के कई काम काफी आसान हो गए हैं. AI से लोग नई भाषाएं सीख रहे हैं, वीडियो एडिटिंग के बारे में जान रहे हैं, नई-नई फोटो क्रिएट कर पा रहे हैं. इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स और आम लोगों को, बल्कि बड़ी कंपनियों को भी मदद मिल रही है. आजकल कई AI टूल्स ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध हैं, जिनके जरिये लोग अपना काम आसान कर सकते हैं. हालांकि, इन AI टूल्स का उपयोग जालसाज़ों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए भी किया जाने लगा है.
एक हालिया रिसर्च में AI ऐप्स और वेबसाइटों के इस्तेमाल से जुड़े एक नए तरह के अपराध के बारे में बताया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स और प्राइवेसी एक्सपर्ट्स इस बात से चिंतित हैं कि लोग AI ऐप्स और वेबसाइट का इस्तेमाल महिलाओं की तस्वीरों में छेड़छाड़ करके डिजिटली उनके कपड़े उतारने के लिए कर रहे हैं. इन आपत्तिजनक ऐप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स
2.5 करोड़ लोग कर चुके हैं इस्तेमालसोशल नेटवर्क विश्लेषण कंपनी ग्राफिका (Graphika) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट बताती है कि अकेले सितंबर महीने में लगभग 24 मिलियन यानी करीब ढाई करोड़ लोगों ने इन कपड़े उतारने वाले AI टूल का इस्तेमाल किया है. इस रिपोर्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रगति के कारण गैर-सहमति वाली अश्लीलता में वृद्धि पर चिंता जताई है.
ग्राफिका के मुताबिक, इनमें से कई कपड़े उतारने या ‘न्यूड करने’ वाली सर्विसेज अपनी मार्केटिंग के लिए पॉपुलर सोशल नेटवर्क का उपयोग करती हैं.
ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस साल की शुरुआत से, X और रेडिट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनड्रेसिंग ऐप्स का विज्ञापन करने वाले लिंक की संख्या 2,400% से ज़्यादा बढ़ गई है. ये सर्विसेज़ किसी फोटो को फिर से बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करती हैं, जिससे फोटो में मौजूद व्यक्ति को न्यूड कर दिया जाए. इसमें कई सर्विसेज़ ऐसी हैं जो कि सिर्फ महिलाओं पर काम करती हैं.
Tags: Artificial Intelligence, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 08:42 IST