AISHE Report: उत्तर प्रदेश में हैं सबसे अधिक कॉलेज, जानें दूसरे और तीसरे नंबर पर आते हैं कौन से राज्य

AISHE Report: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऑल इंडिया ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) 2021-22 रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार हायर एजुकेशन के लिए सबसे अधिक कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक का स्थान है. कॉलेजों के मामले में टॉप 10 राज्यों में में राजस्थान, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इन सभी राज्यों में प्रति एक लाख जनसंख्या पर कम से कम 30 से अधिक कॉलेज हैं.
सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 8,375 कॉलेज हैं. यहां प्रत्येक एक लाख की आबादी पर 30 कॉलेज हैं. इसके बाद महाराष्ट्र 4,692 कॉलेजों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं कर्नाटक 4,430 कॉलेजों के साथ तीसरे, राजस्थान 3,934 कॉलेजों के साथ चौथे और तमिलनाडु 2,829 कॉलेजों के साथ पांचवें स्थान पर है.
छठवें नंबर पर है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश 2,702 कॉलेजों के साथ छठवें नंबर पर है. जबकि सातवें स्थान पर आंध्र प्रदेश है. यहां 2,602 कॉलेज हैं. 2,395 कॉलेजों के साथ गुजरात आठवें, 2,083 कॉलेजों के साथ तेलंगाना नौवें और 1,514 कॉलेजों के साथ पश्चिम बंगाल नौवें स्थान पर है.
.
Tags: Education, Education news, Ministry of Education
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 20:21 IST