Aishwarya Rai Bachchan की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल.

Last Updated:March 26, 2025, 19:20 IST
Aishwarya car hit by bus: अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की कार को एक सरकारी बस ने जोरदार टक्कर मार दी है. ये खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इस हादसे में एक्ट्रेस की कार की…और पढ़ें
सरकारी बस ने मारी ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को टक्कर
हाइलाइट्स
ऐश्वर्या राय की कार को बस ने टक्कर मारी.कार की डिक्की पिचक गई, फैंस घबराए.मुंबई की सड़कों पर जाम, वीडियो वायरल.
नई दिल्ली. मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सामने आई इस खबर के मुताबिक बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का एक्सीडेंट हो गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर इस पर कमेंट कर रहे हैं.
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कार को एक बस ने टक्कर मार दी है. टक्कर लगने की वजह से ऐश्वर्या राय की कार टोयोटा वेलफायर की डिक्की का हिस्सा टूट गया है. कार के अंदर उस वक्त कौन था फिलहाल, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कार के एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. ऐश्वर्या या उनकी टीम की तरफ से इस पर अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
सनी देओल संग नजर आ चुकीं एक्ट्रेस,1 रोल के बाद विदेश से आने लगे रिश्ते, हाउसवाइफ बनते ही मिट गया नामोनिशान
हादसे के बाद सड़क पर लग गया जामहाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लोगों को सड़क से हटाया. पुलिस ने तुरंत ही ऐश की कार को हादसे की जगह से आगे बढ़ाया ताकि और लोग न इकट्ठे हो जाएं.