Entertainment
Aishwarya Rai ने अपने करियर में कीं 8 बड़ी गलतियां! एक सिरे से किया 6 सुपरस्टार्स को मना, आज भी होता होगा पछतावा

03
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने 27 साल के करियर में बॉलीवुड और साउथ के करीब सभी सुपरस्टार्स संग अपनी जोड़ी बनाई और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दी. देवदास, ताल, जोश, हमारा दिल आपके पास है, चोखेर बाली, रेनकोट, गुरु, धूम-2, उमराव जान, जोधा अकबर, रावण, गुजारिश, सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल, और पोन्नियिन सेलवन जैसी फिल्में देकर वह दर्शकों पर राज करती हैं.