Rajasthan
Mahendra Shandilya elected president and Balram Vashisht general secre | महेन्द्र शांडिल्य अध्यक्ष व बलराम वशिष्ठ महासचिव निर्वाचित
जयपुरPublished: Dec 17, 2022 10:39:32 pm
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव

,
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव में महेन्द्र शांडिल्य अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसी के साथ महासचिव पद पर बलराम वशिष्ठ चुने गए। चुनाव संचालन समिति के चुनाव अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा (वशिष्ठ) ने बताया कि अध्यक्ष पद पर महेन्द्र शांडिल्य 542 मतों से विजयी हुए हैं। उनके निकटवर्ती उम्मीदवार प्रहलाद शर्मा को 1079 मत मिले। शांडिल्य इससे पहले भी एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।