Ajab Gajab : राजस्थान के इस जिले में लंगूर-कुत्ते की गजब दोस्ती, एक साथ करते हैं अटखेलियां, देखिए Video

सिरोही:- जंगली जानवरों की आपस में लड़ाई होना आम बात है. कुछ जानवर प्राकृतिक रूप से एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं. जैसे सांप नेवला, चूहा-बिल्ली या कुत्ते-बंदर, जैसे जानवरों को एक-दूसरे का दुश्मन माना जाता है. सोशल मीडिया पर आपने भी बंदर और कुत्ते के बीच लड़ाई के वीडियो जरूर देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको अनोखे बंदर और कुत्ते की दोस्ती की कहानी बताने जा रहे हैं. सिरोही जिले के रेलवे कॉलोनी आबूरोड में पिछले काफी दिनों से एक कुत्ते और एक जंगली ग्रे लंगूर की दोस्ती स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गई है.
रोजाना यहां सुबह वॉक करने आने वाले लोग इस बंदर और कुत्ते को आपस में अटखेलियां करते देखते हैं और बंदर और कुत्ते की दोस्ती देखकर चौक जाते हैं. यहां रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले जितेंद्र परिहार ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें रोजाना सुबह के समय रेलवे ग्राउंड के पास एक कुत्ता और बंदर आपस मे खेलते दिखाई देते हैं. पिछले कई दिनों से ये नजारा लोग देख रहे हैं. स्थानीय लोग भी कुत्ते और बंदर की दोस्ती को पसंद कर रहे हैं. बच्चे भी इन दोनों को खेलता देख काफी आनंदित होते हैं.
स्वभाव से दुश्मन, लेकिन एक-दूसरे के दोस्तकुत्तों का स्वभाव बिल्ली या बंदर के अलावा अन्य जानवरों के लिए भी आक्रामक होता है. कुत्ते अपने क्षेत्र में किसी भी बाहरी जानवर के आने पर उस पर टूट पड़ते हैं, लेकिन यहां वन्यजीव लंगूर के साथ रोजाना ये कुत्ता खेलते दिखाई देता है. कॉलोनी में काफी संख्या में विशाल पेड़ होने से बंदर भी इस जगह को पसंद करता है और स्थानीय रहवासी भी उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वहीं बंदर भी लोगों पर हमला नहीं करता है.
ये भी पढ़ें:- KhatuShyam Ji: खाटूश्याम मंदिर के नाम फिर एक और उपलब्धि, 3 दिन में आए इतने लाख श्रद्धालु, बढ़ सकती है भीड़
हरियाली देख खींचे चले आते हैं जानवर और पक्षीकॉलोनी के स्थानीय रहवासी Local 18 को बताते हैं कि लोगों के साथ ये जगह जानवरों का भी घर है. शहरी क्षेत्र होने के बाद भी इस कॉलोनी में चारों तरफ काफी हरियाली है. अंग्रेजों के समय की बसी इस कॉलोनी में काफी पुराने पेड़ हैं. इस वजह से शाम के समय काफी संख्या में यहां तोते और बगुले पेड़ों पर नजर आते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 11:04 IST