अजय देवगन ने वसूली सबसे बड़ी रकम, आर माधवन से 4 गुना ज्यादा मिली फीस, रकुल प्रीत सिंह ने चार्ज किए इतने करोड़

Last Updated:November 13, 2025, 07:49 IST
De De Pyaar De 2 Cast Fees: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. जावेद जाफरी और आर. माधवन भी फिल्म का हिस्सा हैं. मूवी की रिलीज से पहले लीड स्टारकास्ट की फीस की जानकारी सामने आ गई है. सबसे बड़ी रकम अजय देवगन ने वसूली है. वहीं, ज्यादा फीस लेने वालों में आर माधवन दूसरे नंबर पर हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसका निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है. इसमें अजय देवगन का किरदार आशीष अपनी प्रेमिका आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के माता-पिता को उनके रिश्ते और शादी के लिए मनाने की कोशिशों से जूझता नजर आएगा.

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा फिल्म में आर. माधवन, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. रिलीज से पहले ही ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस बेसब्री से इस मूवी को थिएटर्स में देखने का इंतजार कर रहे हैं. (फोटो साभार: IMDb)

सीक्वल फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और भावनाओं का एक बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जो उम्र के अंतर वाले रिश्तों की जटिलताओं को और गहराई से दिखाएगा, जिसकी झलक ‘दे दे प्यार दे 2’ के ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. रिलीज से पहले फिल्म की लीड स्टारकास्ट की फीस की जानकारी सामने आ गई है. (फोटो साभार: IMDb)

‘दे दे प्यार दे 2’ में लीड रोल में अजय देवगन नजर आएंगे और उन्होंने मेकर्स से सबसे ज्यादा फीस वसूली है. एशियानेट न्यूज के अनुसार, अजय देवगन ने अपने किरदार के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

रकुल प्रीत सिंह ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. पहले पार्ट की तरह सीक्वल में भी दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. ‘दे दे प्यार 2’ के लिए रकुल प्रीत सिंह को 4.5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

आर माधवन फिल्म में आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के पिता की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार के लिए मेकर्स से 9 करोड़ फीस ली है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

जावेद जाफरी ‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के दोस्त के रोल में दिखेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ तक की फीस मिली है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

गौतमी कपूर भी अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’ का हिस्सा हैं. उन्होंने रकुल प्रीत सिंह की मां का रोल निभाया है. गौतमी कपूर को उनके किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये मिले हैं. मालूम हो कि ‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म कल यानी 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 13, 2025, 07:49 IST
homeentertainment
अजय देवगन ने वसूली सबसे बड़ी रकम, आर माधवन से 4 गुना ज्यादा मिली फीस



