नवंबर में अजय देवगन-धनुष का दिखेगा धमाका! रिलीज को तैयार 4 धांसू फिल्में, सच्ची घटना से प्रेरित दूसरी मूवी

Last Updated:October 25, 2025, 23:15 IST
Movies Releasing In November: दिवाली पर ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. इसी तरह अगले महीने नवंबर में भी बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्म दर्शकों को अपने ओर खींचने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: अजय देवगन, रितेश देशमुख और धनुष जैसे सितारे बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त फिल्मों के साथ लौट रहे हैं. सिने प्रेमियों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

दे दे प्यार दे 2: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’, 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. अजय देवगन हमेशा से ही कॉमेडी और रोमांस के मेल को बड़े पर्दे पर शानदार अंदाज में पेश करते आए हैं.

फिल्म दे दे प्यार दे 2 में आर. माधवन अहम किरदार में नजर आएंगे, जो कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस का तड़का देंगे. फिल्म में प्यार के मजेदार पल और कुछ भावुक लम्हें दोनों शामिल हैं. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

120 बहादुर: फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म ‘120 बहादुर’ भी इस नवंबर में दर्शकों के सामने आने वाली है. यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध से प्रेरित है और देशभक्ति, साहस और वीरता की कहानी है. फिल्म के जरिए दर्शक इतिहास के एक अहम अध्याय से रूबरू होंगे, जिसमें सैनिकों की चुनौतियां, उनके संघर्ष और देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर प्रभावशाली अंदाज में पेश किया गया है.

फरहान अख्तर ने हमेशा ही फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन के जरिए अलग पहचान बनाई है और इस बार भी उन्होंने अपने किरदार में पूरी मेहनत और भावनाओं के साथ जान डाल दी है. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मस्ती 4: रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की हिट फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ भी 21 नवंबर को रिलीज हो रहा है. यह फिल्म अपनी कॉमिक टाइमिंग और मस्ती के लिए जानी जाती है.

‘मस्ती 4’ में पहले के तीनों पार्ट्स के मुख्य किरदार वापस लौटे हैं. मीत, प्रेम और अमर की तिकड़ी एक बार फिर अपने पत्नियों को छोड़कर दूसरी लड़कियों की तलाश में निकलती है, लेकिन इस बार उनकी मुश्किलें और कन्फ्यूजन और भी बड़ी होगी. फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जो कॉमेडी और मस्ती को बड़े पर्दे पर हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने में माहिर हैं.

तेरे इश्क में: नवंबर की सबसे चर्चित और रोमांटिक फिल्म धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ है. यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इसके लिए दर्शक पहले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह इमोशनल लव स्टोरी दर्शकों को रोमांस, दर्द और जुनून का अनोखा मिश्रण देने वाली है. धनुष अपने किरदार शंकर में गहरे इमोशनल और इंटेंस अंदाज में नजर आएंगे, जबकि कृति सेनन का किरदार मुक्ति दर्शकों को आकर्षित करता है. फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है, और अरिजीत सिंह की आवाज और इरशाद कामिल के बोल इसे और भी खास बनाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 25, 2025, 23:15 IST
homeentertainment
नवंबर में अजय देवगन-धनुष का दिखेगा धमाका! रिलीज को तैयार 4 धांसू फिल्में



