5:22 मिनट का रोमांटिक गाना, भरी महफिल में अजय देवगन ने किया प्यार का इजहार, पानी-पानी हो गई थीं माधुरी दीक्षित

यूं तो माधुरी दीक्षित की जोड़ी हर हीरो के साथ अच्छी लगती थीं. लेकिन अजय देवगन के साथ उनकी जोड़ी को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते थे. वैसे बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने करियर में कई सुपरस्टार के साथ काम किया. लेकिन उनकी जोड़ी अनिल कपूर और सलमान खान के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई थी. उन्होंने अजय देवगन के साथ भी स्क्रीन शेयर की. दोनों की एक फिल्म आई थी, ये रास्ते हैं प्यार के. जिसमें 5:22 मिनट का एक रोमांटिक गाना था. जिसे अनुराधा पोडवाल ने गाया था. ये था ‘मेरा दिल एक खाली कमरा ‘, जिसमें माधुरी दीक्षित को इंप्रेस करने के लिए अजय देवगन भरी महफिल में गाना गाते हैं. आनंद बक्शी के लिखे गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं, Sanjeev Darshan. फिल्म भले ही ज्यादा बड़ी हिट नहीं साबित हुई. लेकिन गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
5:22 मिनट का रोमांटिक गाना, भरी महफिल में अजय देवगन ने किया प्यार का इजहार



