Ajay Devgan Riteish Deshmukh new film raid 2 public review

Last Updated:May 01, 2025, 15:35 IST
आज अजय देवगन की रेड-2 फिल्म रिलीज हुई है. लेकिन लोग रेड 2 के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. अजय देवगन को दर्शक एक बार फिर से अमन पटनायक को उसी ईमानदार आयकर अधिकारी के रूप में देखने के लिए लम्बे समय से इंतजार…और पढ़ेंX

फिल्म रेड 2
हाइलाइट्स
अजय देवगन की ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई.दर्शकों को फिल्म में अजय की एक्टिंग पसंद आई.फिल्म में भ्रष्टाचार और ईमानदारी की सीख मिलती है.
जयपुर:- अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका लोग ट्रेलर के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रेड-2, 2018 में आई रेड फिल्म का ही सीक्वल पार्ट है, जिसमें फिर से एक बार अजय देवगन नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए नजर आए हैं.
Raid 2 के साथ आज ये फिल्म भी रिलीजआपको बता दें कि आज रेड-2 के संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ फिल्म भी रिलीज हुई है. लेकिन लोग रेड 2 के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. अजय देवगन को दर्शक एक बार फिर से अमन पटनायक को उसी ईमानदार आयकर अधिकारी के रूप में देखने के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर हैं.
फिल्म में अजय देवगन इस बार आयकर अधिकारी के रूप में अपना 75वां छापा मार रहे हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन का सामना रितेश देशमुख जो एक शक्तिशाली राजनेता हैं, उन्ही के घर रेड मारने पहुंच जाते हैं. रेड 2 को देखने के बाद लोग फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
जयपुर के दर्शकों को पंसद आए ‘रेड-2’ के अमन पटनायकजयपुर में रेड-2 फिल्म के लिए भी दर्शक मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. लोकल 18 ने फिल्म रेड-2 देखकर लौटे लोगों से फिल्म के बारे में बात की. दर्शक बताते हैं कि फिल्म बहुत बेहतरीन थी. रेड-2 फिल्म से भ्रष्टाचार और अधिकारियों की ईमानदारी के बारे में सिखने को मिलता है. फिल्म में अमन पटनायक के रूप में अजय देवगन ने बेहतरीन एक्टिंग की है. इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलता है कि बड़े-बड़े नेता किस प्रकार से भ्रष्टाचार करते हैं और अपने घरों में पैसे जमा करके रखते हैं.
फिल्म के आखिरी में मिलता है हिंटदर्शक रोहित बताते हैं कि फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख, दोनों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है और फिल्म के आखिरी में इसके अगले पार्ट को लेकर भी हिंट दिया गया है, जिसका अब बेसब्री से इंतजार रहेगा. फिल्म देखकर आए अन्य दर्शक Local 18 को बताते हैं कि जिस प्रकार से पहले पार्ट में कहानी को दिखाया गया था, उसी को आगे बढ़ाया गया है. फिल्म अच्छी है, खासतौर पर युवाओं को जरूर देखनी चाहिए. फिल्म रेड-2 के लिए ज्यादातर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लगातार लोग फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homeentertainment
अमन पटनायक ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म Raid 2 को लेकर जनता की क्या है राय?



