परफेक्ट हाउसवाइफ बनने से पहले कर चुकीं अजय देवगन संजय दत्त संग काम

Last Updated:March 26, 2025, 16:30 IST
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जिसकी मासूमियत पर लोग फिदा थे. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की. एक फिल्म में तो उन्होंने ऐसा रोल निभाया कि विदेशों से रिश्ते आने लगे थे. लेकिन शादी के बाद एक्ट्…और पढ़ें
हर रोल से जीता फैंस का दिल
हाइलाइट्स
अमृता राव ने विवाह फिल्म में पूनम का किरदार निभाया.शादी के बाद अमृता ने इंडस्ट्री को अलविदा कहा.अमृता राव अब हाउसवाइफ बनकर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो हसीना जिसने, शाहरुख-शाहिद-अजय-संजय देवगन संग कई फिल्मों में काम किया. अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ी तो फैंस का भी दिल टूट गया था. आज परफेक्ट हाउसवाइफ हैं और बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं.
सनी देओल संग साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में नजर आ चुकीं वो खूबसूरत एक्ट्रेस कोई और नहीं अमृता राव हैं. आज भी एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस फिदा है. सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा फिल्म विवाह में तो उनका रोल इतना पसंद किया गया था कि लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. इस रोल के बाद तो उनके विदेश से रिश्ते आने लगे थे. एक्ट्रेस ने करियर के पीक आरजे अनमोल से शादी रचाकर सुपरस्टार बनने का सुनहरा मौका गंवा दिया था.
दिलीप कुमार की वो ब्लॉकबस्टर, पिता की वजह से मधुबाला को गंवाना पड़ा लीड रोल, कोर्ट तक पहुंचा था मामला
1 फिल्म ने करियर को दी नई दिशाअमृता इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें करियर की शुरुआत से ही सफलता मिली और शोहरत ने उनके कदमों को चूमा. लेकिन बहुत कम समय में ही एक्टिंग में नाम कमाने के बाद वह एक्टिंग से दूर चली गई. उन्होंने इडंस्ट्री के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म में भी काम किया था. इस फिल्म ने उनके करियर को नई दिशा दी थी. फिल्म का नाम था विवाह. फिल्म में पूनम का किरदार निभाकर वह विदेशों में भी मशहूर हो गई थीं.
पूनम बनते ही विदेशों से आने लगे थे रिश्तेराजश्री प्रॉडक्शन के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद अमृता ने अपने इंटरव्यू में कई अहम राज का खुलासा किया था, एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी फिल्म विवाह की रिलीज के बाद उनके इस किरदार की चारों ओर चर्चा होने लगी थी. पूनम का किरदार तो उनके लिए यादगार बन गया था. उन्होंने बताया कि इस किरदार को निभाने के बाद उनके पास शादी के कई प्रपोजल आने लगे थे. उनके पास अमेरिका और कनाडा से चिट्ठियों के जरिए रिश्ते भी आए थे. एक्ट्रेस को लोग अपने घर, कार और मां की तस्वीरें तक भेजने लगे थे.
कई हिट देकर शादी के बाद दांव पर लगाया करियरअमृता राव ने अपने एक्टिंग करियर में बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म विवाह में काम किया. इससे पहले शाहरुख खान से लेकर संजय दत्त, अजय देवगन और सनी देओल के साथ भी फिल्म की, लेकिन कुछ ही समय बाद शादी करने के बाद इन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अपनी फैमिली लाइफ में खुशी-खुशी रहने लगी. करियर दांव पर लगाकर अब हाउसवाइफ बनकर वह खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 16:30 IST
homeentertainment
सनी देओल संग नजर आ चुकीं एक्ट्रेस,1 रोल के बाद विदेश से आने लगे रिश्ते