Ajinkya Rahane and cheteshwar Pujara axed from test team of south africa tour Indian cricket etam may suffer | अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुनना भारतीय टीम को पड़ सकता है भारी, आसान नहीं दक्षिण अफ्रीकी दौरा
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2023 11:38:33 am
भारत के पास टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रविचन्द्र अश्विन हैं। लेकिन बावजूद इसके इन टीमों खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जहां अश्विन को WTCके फ़ाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं अब पुजारा और रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से बाहर कर दिया है।
Ajinkya Rahane and cheteshwar Pujara Test Team: टी20 क्रिकेट के दौर में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्हें ओल्ड स्कूल क्रिकेट खेलना आता है। ऐसे खिलाड़ियों को टेस्ट स्पेशलिस्ट कहा जाता है। अन्य टीमों के पास टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम पर मुश्किल से ऐसा कोई एक खिलाड़ी है। लेकिन भारत के पास तीन -तीन हैं। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं को इन दिग्गजों की कद्र नहीं है और बिना किसी ठोस कारण के उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है।