Ajinkya Rahane wreaked havoc in SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने की विस्फोटक बैटिंग

Last Updated:December 08, 2025, 22:42 IST
Ajinkya Rahane explosive batting: मुंबई के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार बल्लबाजी की. रहाणे ने ओडिशा के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली. इस दमदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम ने 24 गेंद रहते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली.
अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए खेली तूफानी पारी
लखनऊ: टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टी20 फॉर्मेट में धमाकेदार पारी खेली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य राहणे ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 56 गेंद में नाबाद 95 रनों की पारी खेली. रहाणे की दमदार बैटिंग से मुंबई की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में ओडिशा को 9 विकेट से हराने में सफल रही. रहाणे ने सरफराज खान (28) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई. सरफराज ने आउट होने के बाद रहाणे ने अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की अटूट साझेदारी करके टीम की आसान जीत सुनिश्चित की. रहाणे ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के मारे.
वहीं मुकाबले की बात करें तो ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने रहाणे की पारी की बदौलत सिर्फ 16 ओवर में एक विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई के लिए इस दमदार पारी से अब निश्चित रूप से अजिंक्य रहाणे का आत्मविश्वास बढ़ेगा. क्योंकि उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मैदान पर उतरेंगे.
यश ठाकुर की दमदार गेंदबाजी से जीता विदर्भ
वहीं एक अन्य मुकाबले में विदर्भ ने तेज गेंदबाज यश ठाकुर के चार विकेट की मदद से आंध्र को 19 रन से पराजित किया.आंध्र की टीम ग्रुप ए से मुंबई के साथ पहले ही अगले दौर में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी है लेकिन अंतिम मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 154 रन बनाए. इसके जवाब में आंध्र की टीम नौ विकेट पर 135 रन नहीं बना सकी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ठाकुर ने 22 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने पहले मैच में पांच विकेट लिए थे और इस तरह से कुल 18 विकेट लेकर प्रतियोगिता में अपने अभियान का समापन किया.
विदर्भ की पारी अमन मोखड़े (50) और विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (41) के इर्द-गिर्द घूमती रहीं. आंध्र के तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू ने 26 रन देकर चार विकेट लिए. आंध्र का बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसने 31 रन पर तीन विकेट खो दिए. इनमें भारतीय खिलाड़ी श्रीकर भरत भी शामिल थे, जो खाता भी नहीं खोल पाए. पाइला अविनाश ने 37 गेंद पर 44 रन बनाए लेकिन यह जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं थे.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 22:42 IST
homecricket
रहाणे ने टी20 में मचाई तबाही, विस्फोटक बैटिंग से मुंबई को दिलाई बड़ी जीत



